Friday, April 4, 2025

बरेली: जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, आंवला से वोटर बने राहुल-वरूण और अखिलेश-मायावती

बरेली: इन दिनों उत्तर प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण अभियान जोरों पर है. वहीं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के क्षेत्र आंवला में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां फर्जी तरीके से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी सांसद वरुण गांधी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को वोटन बना दिया गया है. यहां प्रशासन की नाक के नीचे पुनरीक्षण अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

लखनऊ तक मचा हल्ला

मतदाता सूची में राहुल, मायावती, अखिलेश और वरुण गांधी के नाम की खबर जैसे ही आला अफसरों तक पहुंची तो बरेली से लेकर राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मच गया. वहीं इस मामले की डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं. अब जरा पूरा मामला समझिए, दरअसल, इन दिनों 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत 1 जनवरी 2019 तक जितने भी लोग 18 साल के हो जाएंगे वो सभी अपना वोट डाल सकेंगे. इसी को लेकर बीएलओ और बीआरसी मतदाता सूचियों को अपडेट करने और नए वोटर जोड़ने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: विहिप जुटी धर्म सभा की सफ़लता में, हिन्दुओ से अयोध्या कूँच का आह्वान

ईआरसी करेगी जांच

बरेली में जिस तरह से फर्जी तरीके से मतदाता बनाए जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए ये खबरी कुछ अच्छी नहीं है.  मायावती, राहुल, अखिलेश और वरुण गांधी को आंवला में वोटन बना दिया गया. जैसे ही ये खबर प्रशासन को लगी तो वहां हड़कंप मच गया. वहीं इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत मुखर्जी का कहना है कि ये मामला काफी गंभीर है और ईआरसी को मामले की जांच दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी गड़बड़ी हुई तो हुई कैसे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles