विहिप जुटी धर्म सभा की सफलता में, हिन्दुओं से अयोध्या कूच का आह्वान

लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में धर्म सभा की तैयारी में जुट गया है. परिषद के उपाध्यक्ष ने हिन्दुओ से बड़ी तादाद में 25 नवंबर को वहां पहुंचने का आह्वान किया है. लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा है कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर इन्तजार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अगर एक संवैधानिक संस्था सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में मन्दिर निर्माण में असफल रहती है तो दूसरी संवैधानिक संस्था विधायिका कानून बनाकर जल्द से जल्द मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे.

अयोध्या की लड़ाई 500 साल मे बंद कभी नही हुई. चंपत राय ने कहा कि 1949 में अयोध्या में राम की मूर्ति की स्थापना कर दी जिसकी पूजा आज तक हो रही है. सुप्रीम कोर्ट में साढ़े 6 साल तक मुकदमें की फ़ाइल खुली ही नही. यह बेहद खेदजनक है कि इस मामले की सुनवाई देरी से शुरू हुई. और तब एक सीनियर वकील ने कहा दिया कि सुनवाई चुनाव के बाद हो. विहिप नेता ने कहा कि यह ना सिर्फ़ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि बेहद दुख की बात भी है कि 125 करोड़ हिन्दू की भावनाएं कोर्ट के प्राथमिकता में नही है.

उन्होंने कहा कि वह 25 नवंबर को हिन्दुओ से अयोध्या आने का आग्रह करते हैं. इस दिन विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन करेगी जिसमें एक लाख विहिप कार्यकर्ताओं के साथ सन्त समाज के लोग भी शामिल होंगे, और मन्दिर निर्माण की आगे की स्थिति पर विचार विमर्श होगा, अयोध्या में जो कलंक है उसे अब हिन्दू समाज और बर्दाश्त नहीं करेगा.

Previous articleप्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कर सकते है बड़ा ऐलान
Next articleबरेली: जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, आंवला से वोटर बने राहुल-वरूण और अखिलेश-मायावती