UP Politics: काशी नगरी वारानसी में गंगा (Ganga) पार उत्तर प्रदेश का पहला टेंट सिटी (Varanasi Tent City) बन चुका है. इस टेंट सिटी में टूरिस्ट फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे. टेंट सिटी में रहने के लिए पर्यटकों को आठ हजार रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक खर्च करने पडेंगे. इसके लिए टेंट सिटी में तरह -तरह विला बनाए जा रहें हैं. वहीं टेंट सिटी को लेकर सियासी बयानबाजी भी गरमागई है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने टेंट सिटी पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने टेंट सिटी को लेकर सोमवार को एक ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, “काशी की ‘टेंट सिटी’ का कूड़ा-कचरा, गंदगी व अपविष्ट गंगा जी में जाकर प्रदूषण नहीं फैलायेगा, इसको सुनिश्चित किये बिना टेंट सिटी के संचालन की अनुमति न हो. वैसे कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरे का भी निरीक्षण करना जरूरी होता है. बीजेपी की राजनीति में गरीब पर नजर नहीं जाती.”
काशी की ‘टेंट सिटी’ का कूड़ा-कचरा,गंदगी व अपविष्ट गंगा जी में जाकर प्रदूषण नहीं फैलायेगा, इसको सुनिश्चित किये बिना टेंट सिटी के संचालन की अनुमति न हो।
वैसे कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरे का भी निरीक्षण करना ज़रूरी होता है। भाजपा की राजनीति में ग़रीब पर नज़र नहीं जाती।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 9, 2023