Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डरकेस के मुख्य आरोपी आफ़ताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई

Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डरकेस के मुख्य आरोपी आफ़ताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डरकेस के मुख्य आरोपी की ज्यूडीशियल कस्टडी को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. दिल्ली की एक अदालत ने आफताब पूनावाला की रिमांड अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की डिमांड की है. वहीं अदालत ने अफसरों को उन्हें गर्म कपड़े उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है.

इससे पूर्व, 4 जनवरी को डीएनए रिपोर्ट ने मामले में एक बड़ा खुलासा किया. डीएनए रिपोर्ट से पता चला कि पुलिस इंक्वायरी के दौरान जो बाल और हड्डी बरामद किए थे वो मृतका श्रद्धा के ही थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सैंपल की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट पीड़िता के पिता और भाई के डीएनए से मैच करती है. सैंपल टेस्ट के लिए हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनैटिक में भेजे गए थे.

स्पेशल पुलिस कमीश्नर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया, “माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के नमूने के मिलान की पुष्टि हुई है. दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिली है.”

 

Previous articleJoshimath Subsidence: सर्वोच्च न्यायालय ने जोशीमठ मामले को तुरंत सुनने से किया इनकार
Next articleवाराणसी टेंट सीटी को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, संंचालन की अनुमति पर रखी गई मांग