वाराणसी टेंट सीटी को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, संंचालन की अनुमति पर रखी गई मांग

वाराणसी टेंट सीटी को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, संंचालन की अनुमति पर रखी गई मांग
UP Politics: काशी नगरी वारानसी में गंगा (Ganga) पार उत्तर प्रदेश का पहला टेंट सिटी (Varanasi Tent City) बन चुका है. इस टेंट सिटी में टूरिस्ट फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे. टेंट सिटी में रहने के लिए पर्यटकों को आठ हजार रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक खर्च करने पडेंगे. इसके लिए टेंट सिटी में तरह -तरह विला बनाए जा रहें हैं. वहीं टेंट सिटी को लेकर सियासी बयानबाजी भी गरमागई है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश  यादव (Akhilesh Yadav) ने टेंट सिटी पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने टेंट सिटी को लेकर सोमवार को एक ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, “काशी की ‘टेंट सिटी’ का कूड़ा-कचरा, गंदगी व अपविष्ट गंगा जी में जाकर प्रदूषण नहीं फैलायेगा, इसको सुनिश्चित किये बिना टेंट सिटी के संचालन की अनुमति न हो. वैसे कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरे का भी निरीक्षण करना जरूरी होता है. बीजेपी की राजनीति में गरीब पर नजर नहीं जाती.”

वहीं दूसरी तरफ टेंट सिटी में रुकने के लिए टूरिस्ट ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में बुकिंग करा सकतें हैं. इसके लिए tentcityvaranasi.com नाम से वेबसाइट भी जारी की गई है. वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार 15 जनवरी से लोग इस टेंट सिटी में ठहर सकेंगे. इसके लिए फिलहाल ऑनलाइन मोड में बुकिंग स्टार्ट हो गई है. जल्द ही वाराणसी के रविदास घाट और नमो घाट पर भी इसके लिए काउंटर बनाए जाएंगे, जहां से टूरिस्ट टेंट सिटी में बुकिंग करा सकेंगे.
Previous articleShraddha murder case: श्रद्धा मर्डरकेस के मुख्य आरोपी आफ़ताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई
Next articleUP Board Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम डेटशीट जारी, 16 फरवरी से होगी परीक्षा