अखिलेश के ये तीन ट्वीट बीजेपी को कर रहे ट्रॉल

अखिलेश यादव के ट्वीट

समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव जितना अपनी रैलियों में गांव-देहात की जनता से जुड़ रहे, उतना ही सोशल मीडिया पर भी युवाओं को पसंद आ रहे हैं। अखिलेश यादव के ट्वीट सत्तारूढ़ बीजेपी के‍ लिए सिरदर्द बने रहते हैं। गुरुवार को अखिलेश यादव ने तीन ऐसे ट्वीट किए, जिसके जवाब में बीजेपी सिर्फ कसमसा रही, कुछ नहीं कर पा रही।

बीजेपी यानी ’भागती जनता पार्टी’

बीजेपी के विकास के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने गुरुवार को पहला ट्वीट किया- ‘विकास’ पूछ रहा है: आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है ’भागती जनता पार्टी’ क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोज़गार माँगती जनता को देखकर।

नोटबंदी के दौरान पैदा हुए बच्चे की नाराजगी

अखिलेश यादव के ट्वीट में दूसरे नंबर पर भी विकास का मुद्दा रहा। अखिलेश ने एक बच्चे और उसकी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस बच्चे का नाम खजांची है। इसकी पैदाइश नोटबंदी के दौरान की है। यह बच्चा नाराज है, क्योंकि यह पार्टी को सत्ता से बाहर देखना चाहता है, जो नोटबंदी के दौरान उसकी मां के दर्द का कारण बनी। हमने उसे कहा कि तुम बहुत छोटे हो, लेकिन तुम्हारा गुस्सा पूरी तरह जायज है।’

सांड के बहाने बीजेपी पर वार

अखिलेश का तीसरा ट्वीट एक सांड को लेकर रहा। उन्होंने लिखा, ‘21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है। अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो ग़रीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे।’

Previous articleजानें कौन हैं अजय राय? जिन पर कांग्रेस को प्रियंका गांधी से ज्यादा भरोसा है
Next articleराहुल गांधी और कांग्रेस पर भड़के अखिलेश, कहा-धोखेबाज