भाजपा सरकार जाते-जाते ‘सब कुछ खा कर जाएगी : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में इस समय खनन घोटाले का मामल गरमाया हुआ है. और इस मामले में बयानबाजी भी चालू है. इसी बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अवैध खनन घोटाले पर भाजपा पर निशाना साधा है और बड़ा बयान दिया है.

अभी तक नहीं आया सीबीआई का समन- अखिलेश

बता दें कि अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार व मंत्रियों की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर कहा, कि भाजपा अपनी मर्यादा भूलकर खुद सीबीआई की जगह बैठ गई है. उन्होंने कहा कि अब तक सीबीआई की तरफ से कोई नोटिस या समन तक नहीं आया है तो भाजपा सरकार के मंत्री किस अधिकार से आरोप लगा रहे हैं.

झूठ फरेब और साजिश भाजपा के चरित्र में

साथ ही अखिलेश ने कहा कि झूठ, फरेब और साजिश भाजपा के चरित्र में है. इसी के बल पर उसने दिल्ली की कुर्सी हासिल की थी. जीएसटी से सिर्फ बड़ी कंपनियों को फायदा हुआ. किसानों की उपेक्षा करने वाली भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया. लेकिन अब जनता उनसे सावधान हो गई है.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, आलोक वर्मा बहाल, लेकिन नहीं ले पाएंगे बड़े फैसले

अखिलेश ने सपा-बसपा के गठबंधन का भी जिक्र किया और कहा, सपा-बसपा के गठबंधन की खबर से भाजपा नेतृत्व बुरी तरह बौखला गया है. भाजपा सरकार सीबीआई को कठपुतली बनाकर झूठे और आरोपों से बदनाम करने की साजिश कर रही है औऱ उन्हें  इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

जाते-जाते सब कुछ खा कर जाएगी भाजपा

उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा पूरी व्यवस्था पर कब्जा करने की है. और किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाएं सभी उत्पीड़न के शिकार हैं. पिछले उपचुनावों और हाल में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की शिकस्त से जनता का गुस्सा सामने आ गया है. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार के घोटालों की लंबी सूची अब उजागर हो चली है. भाजपा सरकार जाते-जाते ‘सब कुछ खा कर जाएगी‘.

ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर थम नहीं रहा KGF का जादू, कमाई 200 करोड़ के पास

उन्होंने कहा कि 50 हजार करोड़ का अडानी पावर घोटाला, बाल्को घोटाला, दाल घोटाला, चीनी घोटाला, बुलेट ट्रेन घोटाला, कालाधन घोटाला, गड्डा मुक्त सड़क घोटाला, व्यापम घोटाला, ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या घोटाला,अमित शाह के बेटे का घोटाला, स्वेटर जूते में घोटाला, फसल बीमा घोटाला, ईवीएम घोटाला, शौचालय घोटाला, कर्जमाफी घोटाला, प्रधानमंत्री आवास एवं उज्ज्वला घोटाले तो भाजपा सरकार के साथ लगे ही हैं सबसे बड़ा 35 हजार करोड़ का राफेल विमान खरीद घोटला है. जिसकी सफाई ठीक से भाजपा सरकार नहीं दे पा रही है.

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles