Wednesday, April 2, 2025

अखिलेश की राजभर को नसीहत कहा – झाड़-फूंक कराने की जरूरत

रामपुर और आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी को मिली शिकस्तके बाद से लगातार जुबानी तीर चला रहे शुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि राजभर के अंदर किसी और की आत्मा का वास हो गया है। यही नहीं, सपा मुखिया ने कहा कि ओपी राजभर को झाड-फूंक करानी चाहिए। बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर से दो टूक शब्दों में नाता तोड़कर चले जाने को कहा था। सपा ने बाकायदा बयान जारी कर खुल्लम खुल्ला कहा था कि अगर उन्हें लगता है कि उनको कहीं और अधिक सम्मान मिलेगा तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए।
सपा ने ओमप्रकाश राजभर के नाम पत्र जारी करते हुए लिखा था- ‘ओम प्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी के विरुद्ध लड़ रही है। आपका बीजेपी के साथ गठजोड़ है और लगातार भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।’ इस पत्र को लेकर राजभर ने कहा था- हमें तलाक कबूल है। इस बारे में ओपी राजभर के बेटे ने भी कहा था कि धन्यवाद है समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव जी को धन्यवाद है… फिर मिलेंगे चलते चलते।
समाजवादी पार्टी से तालमेल बिगड़ने के बाद राजभर ने दलितों और पिछड़ों का मुद्दा उठाते हुए बहुजन समाज पार्टी के करीब आने की कोशिश की। उन्होंने मायावती और बीएसपी की प्रशंसा  भी की लेकिन बीएसपी की ओर से भी कोई प्रतिउत्तर नहीं आया। उल्टा मायावती के भतीजे और बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट कर इशारों ही इशारों में राजभर पर तंज कसते हुए कहा – यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन, प्रशासन, अनुशासन का पूरा विश्व  तारीफ करता है। कुछ अवसरवादी लोग बहनजी के नाम के सहारे अपनी सियासी दुकान चलाने का प्रयास करते हैं। ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की आवश्कता है। फिलहाल राजभर ना इधर के हैं ना उधर के हैं बल्कि बीच मझधार में फंसे हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles