15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार मिशन मंगल फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, लीड रोल में हैं। मिशन को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को ही रिलीज कर दिया गया है।
मिशन मंगल सत्य घटना पर आधारित कहानी बताई जा रही है। मिशन मंगल में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्पेस साइंटिस्ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार), तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम, अपने पहले ही प्रयास में सैटेलाइट को मंगल पर भेजने में कामयाब हो जाते हैं।
ट्रेलर कैसा है:-
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जारी करते हुए लिखा ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक मिसाल है उस नामुमकिन सपने को जिसे मुमकिन किया भारत ने। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत दो मिनट के काउंटडाउन से होती है… फिर आती है पहली आवाज, अक्षय कुमार की। राकेश धवन कहते हैं- एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंटिस्ट कहने का कोई अधिकार नहीं है। इसके बाद शुरू होती है मिशन मंगल की शुरुआत। ये एक ऐसा मिशन है जिसे पूरा होने का चांस सिर्फ एक फीसदी हैं। संसाधनों की कमी है। लेकिन इस सपने को देश के लिए वैज्ञानिकों की टीम ने सच किया है। इसी सच्ची कहानी को फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है।