अली बजरंगी बयान में फंसे योगी आदित्यनाथ, बजरंगी की शरण लेने पहुंचे लखनऊ

अली बजरंगबली और भारतीय सेना को मोदी सेना जैसे बयान देकर सूबे के मुखिया योग आदित्यनाथ चुनाव आयोग की नजर में चढ़ गए हैं. चुनाव आयोग सीएम योगी को भाषण देने और पार्टी का प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध 72 घंटे के लिए है. प्रचार न कर पाने के आयोग के इस फैसले का तोड़ निकालते हुए सीएम मंगलवार सुबह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंच गए.
जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीष लिया.

सुबह मंदिर पहुंचे CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 9 बजे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. चुनाव आयोग की तरफ से सीएम योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया गया है और उनके इस प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है. प्रचार नहीं कर पाने की वजह से यह माना जा रहा है कि सीएम योगी ने यह तोड़ निकाला है.

EC मे कल लगाई थी रोक
चुनाव आयोग ने सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर 48 घंटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटों तक लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने पर रोक लगा दी है. दोनों पर कार्रवाई आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने पर की गई है.

चुनावी रैली में दिया था विवादित बयान
आपको बता दें कि मायावती ने सहारनपुर की रैली में मुसलमानों से सपा-बीएसपी और रालोद महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. वहीं, मायावती के इस बयान के बाद सीएम योगी ने मेरठ में एक चुनावी रैली के दौरान ‘अली और बजरंगबली’ वाला बयान दिया था. उन्होंने गाजियाबाद की रैली में भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ कहा था. इस पर भी आयोग से शिकायत की गई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles