Friday, April 4, 2025

गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय की बढ़ी मुश्किलें, दुष्कर्म मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रयागराज हाईकोर्ट ने अतुल राय को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार न करने की याचिका पर रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के करीबी अतुल राय पर एक कॉलेज छात्रा ने दुराचार का आरोप लगाया था। जिसके लिए वाराणसी के लंका थाने में एक मई 2019 को मामला दर्ज हुआ था। छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती के बारे में लिखा था। जिसके बाद अतुल राय की काफी आलोचना हुई।

ब्रिटेन के राजपरिवार में आया एक और नन्हा राजकुमार, मेगन मार्कल ने दिया बेटे को जन्म

मामला दर्ज होने के बाद अतुल राय ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिल पाई है। सरकार का पक्ष रखते हुए शासकीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने बहस की। जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एससी गुप्ता की खंडपीठ ने याचिका खारिज कर दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles