Friday, April 4, 2025

इलाहाबादः पत्नी और 3 बेटियों का कत्ल कर युवक ने खुद भी लगाई फांसी

इलाहाबादः यूपी में इलाहाबाद जिले के धूमनगांव थाना क्षेत्र के पीपल गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर खुद भी फांसी लगा ली.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, यह मामला सोमवार का है. जब 35 वर्षीय मनोज कुमार उर्फ भुल्लू के घर का दरवाजा दिन में 12 बजे से बंद था. घर का दरबाजा देर तक बंद देख पड़ोसियों ने कुछ गड़बड़ होने की आशंका जताई. और शाम को साढ़े 8 बजे पुलिस को इस बारे में सूचना दी.

ये भी पढ़ें-  जानिए प्रियंका के ‘जीवन साथी’ निक जोनस के बारे में खास बातें

पुलिस ने बताया कि, घर का दरबाजा तौड़ने पर मनोज की 30 वर्षीय पत्नी श्वेता की लाश फ्रिज में मिली, बड़ी 8 वर्षीय बेटी प्रीति की लाश आलमारी में मिली, छोटी 6 वर्षीय बेटी शिवानी की लाश अटैची में और सबसे छोटी 3 वर्षीय बेटी श्रेया की लाश जमीन पर पड़ी मिली थी. वहीं खुद मनोज कुमार फांसी के फंदे पर लटका मिला था. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.

भाई ने बताया- पति-पत्नी के बीच होता था झगड़ा

मृतक मनोज कुमार के भाई गुड्डू के मुताबाक मनोज की शादी करीब 10 साल पहले श्वेता के साथ हुई थी. मनोज के काम को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. वहीं शवों की हालत देखते हुए पुलिस का कहना है कि, पहले मनोज ने शवों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में वह टूट गया और खुद जान दे दी.

ये भी पढ़ें-  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन धंसी, 50 फीट गहरे गड्ढे में गिरी एसयूवी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles