कांग्रेस के लिए हमारे आर्मी चीफ ‘सड़क के गुंडे’ और पाक आर्मी चीफ ‘सोने दे मुंडे’: संबित पात्रा

नई दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने नवजोत सिंह सिद्धु की पाकिस्तान यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धु ने पाकिस्तान जाकर भारत की जैसे छवि प्रस्तूत करने की कोशिश की है वो दुखद है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

वहीं इस मामले को लेकर संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधना साधना नही भूले. पात्रा ने कहा सिद्धु की इस हरकत पर जवाब चाहिए लेकिन वो जवाब सिद्धु नही बल्कि खुद राहुल गांधी दें.
संबित पात्रा ने ये भी पूछा कि क्या राहुल गांधी समांनतर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं. संबित पात्रा ने सिद्धु के पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने वाली बात पर भी कांग्रेस को घेरा. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के लिए भारतीय आर्मी चीफ ‘सड़क के गुंडे’ हैं और पाक आर्मी चीफ ‘सोने दे मुंडे’ हैं.

हालांकि कांग्रेस की तरफ से भी इस मामले में बयान दिया गया है कि सिद्धु पार्टी स्तर पर नही बल्कि वो व्यक्तिगत स्तर पर पाकिस्तान गए थे. सिद्धु ने भी इस मामले में अपनी सफाई पेश की है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए बयान में सिद्धु ने कहा कि वो भारत सरकार की मंजूरी के बाद ही पाकिस्तान गए थे और खुद विदेश मंत्री सुषमा ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी थी.

बता दें कि पंजाब चुनाव के दौरान नवजोत सिंह सिद्धु भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस को पंजाब विधानसभा में जीत मिलने के बाद सिद्धु को मंत्री भी बनाया गया था.

Previous articleबीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव को बर्खास्त न करते तो सेना में हो जाता विद्रोह: केंद्र सरकार
Next articleइलाहाबादः पत्नी और 3 बेटियों का कत्ल कर युवक ने खुद भी लगाई फांसी