अमर सिंह ने आजम खान को दी #METOO की धमकी, कराई F.I.R

आजम खान को #METOO के तहत जेल भेजने की धमकी देने वाले अमर सिंह को ये बयान देना भारी पड़ सकता है. क्योंकि उनकी खास जयप्रदा को ये बयान असहज कर सकता है. क्योंकि क्या ऐसा कोई काम आजम ने जयप्रदा के साथ किया है जिसकी वजह से वो जेल जा सकते हैं, या #METOO के दायरे में आ सकते हैं

लखनऊ: राजनीति की ‘अमर’ दास्तां है ये.. कहां शुरु कहां खत्म.. होगी कोई नहीं जानता. जी हां बात राजनीति के सिंह अमर सिंह पर ये लाइने सटीक बैठती हैं. अमर सिंह कब कहां किस करवट बैठेंगे, कोई राजनीतिक पंडित नहीं जानता. यही कारण है अमर सिंह कितने भी अकेले हो जाएं. अपनी वाणी और किस्से, कहानियां से हमेशा अमर रहते हैं.
हाल ही में साइकिल से धीरे-धीरे भगवा चोला ओढ़ रहे अमर सिंह इन दिनों आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद एफआईआर दर्ज कराने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं.

आजम खान ने एक इंटरव्यू में अमर सिंह को मारने और बेटियों पर तेजाब डालने की धमकी दी थी. जिसके बाद अमर सिंह रामपुर तक गए थे. वहीं इस धमकी को लेकर अमर सिंह दिल्ली से एफआईआर दर्ज कराने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होने आजम खान को #METOO के तहत धमकी दी है. आजम खान ने साफ कहा कि अगर उनकी सहयोगी जयप्रदा ने #METOO के आरोप लगाए तो आजम खान को जेल जाना होगा.

अमर के बयान से जयाप्रदा असमंजस में

आजम खान को #METOO के तहत जेल भेजने की धमकी देने वाले अमर सिंह को ये बयान देना भारी पड़ सकता है. क्योंकि उनकी खास जयप्रदा को ये बयान असहज कर सकता है. क्योंकि क्या ऐसा कोई काम आजम ने जयप्रदा के साथ किया है जिसकी वजह से वो जेल जा सकते हैं, या #METOO के दायरे में आ सकते हैं. सवाल ये भी उठता है कि क्या जयाप्रदा आजम के उत्पीड़न को लेकर चुप रही हैं. अब ऐसे में अमर सिंह अगर सच बोल रहे हैं तो फिर जयाप्रदा अब तक #METOO के माध्यम से ही सही आजम खान की हरकत का खुलासा क्यों नहीं किया. हालंकि अभी जयाप्रदा की कोई प्रतिक्रिया अमर के बयान पर नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने चला ध्रुवीकरण का नया वज्र, 2019 का सबसे बड़ा हथियार

करीबियों की बढ़ा चुके हैं मुश्किलों में

जयाप्रदा के कंधे पर बंदूक रखकर जो निशाना अमर सिंह ने साधा है. उसकी चपेट में वो खुद आ सकते हैं. क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं है जब अमर सिंह ने अपने ही दोस्तों को मुश्किलों में डाला हो. इससे पहले वो संजय दत्त को भी बड़ी मुश्किल में डाल चुके हैं. साल 2010 में बड़बोले अमर ने कहा था कि संजय दत्त को छोटा राजन ने फोन करके कहा था की कोई अमर सिंह को मारना चाहता है. यानी की संजय दत्त का रिश्ता सीधे अंडरवर्ड से जोड़ दिया था जिसके बाद दोनों में खटास आ गई थी. बाद में संजय ने मामले में सफाई देते हुए कहा था कि उनके पास कोई फोन नहीं आया है. जिसके बाद अमर सिंह ने अपने बयान को लेकर संजय दत्त से माफी मांगी थी.

अमिताभ बच्चन से भी हुए थे रिश्ते खराब

कभी अमिताभ बच्चन को अपना भाई बताने वाले अमर सिंह के कुछ दिनों बाद रिश्ते खराब हो गए थे. अमर सिंह ने कहा था कि अमिताभ बच्चन ने उनको जया बच्चन को राजनीतिक पार्टी में शामिल ना करने की चेतावनी दी थी. क्योंकि उनका व्यवहार और आदतें काफी अनुचित हैं. लेकिन मैंने उनकी सलाह को नहीं माना. अमर सिंह ने यहीं नहीं रुके उन्होने कहा था कि जया अपने व्यवहार में काफी अस्थिर है इसीलिए उनसे कोई उम्मीद मत करना. अमर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उद्योगपति अनिल अंबानी के घर पर एक पार्टी में जया को लेकर उनके और अमिताभ बच्चन के बीच झगड़ा हो गया. जया बच्चन की वजह से ही दोनों के बीच दूरियां आई. इतना कहते कहते अमर सिंह बीच में रुक गए और उन्होंने पत्रकारों से कहा ‘ये सवाल आप अरुण जेटली से पूछिए. और मुझे अकेला छोड़ दीजिए और बच्चन और उनके नाम के बिना शांति से रहने दीजिए.

ये भी पढ़ें- बड़े बंगले के चक्कर में ये बड़ी भूल कर रहे हैं शिवपाल !

अमिताभ और जया दोनों अलग रहते थे

इसके साथ ही अमर ने जया और अमिताभ के बीच दूरियों को लेकर भी खुलासा किया था. अमर ने कहा था कि जब पहली बार अमिताभ से उनकी मुलाकात हुई थी तो दोनों लोग अलग अलग रहते थे. जया जनक और अमिताभ प्रतीक्षा में रहते थे. जनक और प्रतीक्षा दोनों अमिताभ बच्चन के बंगलों के नाम हैं. अमर सिंह राजनीति के वो बड़बोले नेता हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वो राजनीति के मंथरा है, जो कहीं भी कुछ भी बोल देते हैं. हाल ही में अखिलेश और पिता के साथ चाचा के बीच रिश्ते खराब करने का आरोप भी अखिलेश ने खुले मंच में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच बोलते हुए अमर चाचा संबोधित करके अखबार में औरंगजेब छपवाने का आरोप लग चुका है.

आजम के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

अमर सिंह ने गोमती नगर थाने में आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. अमर सिंह की तहरीर पर गोमती नगर थाने में पुलिस ने 153 क, 153ख, 295क व 500/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है. मुकदमा दर्ज कराने के बाद अमर सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Previous articleबड़े बंगले के चक्कर में ये बड़ी भूल कर रहे हैं शिवपाल !
Next articleमहिला पत्रकार को सबरीमाला में प्रवेश से रोका