Amarnath Yatra: श्री अमरनाथ यात्रा का हुआ समापन , कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने समापन पूजा की
वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा का शुक्रवार को समापन हुआ। शुक्रवार प्रातः लगभग ढाई बजे महंत दीपेंद्र गिरि की अगुवाई में छड़ी मुबारक पवित्र गुफा पहुंची। तड़के सूर्य उदय के साथ श्रावण पूर्णिमा के मुहूर्त में पवित्र गुफा में दर्शन किए गए। इसके बाद पूजा पाठ क्या गया। वहीं, प्रातः राजभवन श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा की समापन पूजा की। उन्होंने लोगों के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
एलजी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, CAPF, वायु सेना, NDRF, SDRF, स्वयंसेवकों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, सियासी और धार्मिक नेताओं, संत समाज, श्राइन बोर्ड के अफसरों, यूटी प्रशासन, लंगर आयोजकों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के प्रयासों की प्रशंसा की। एलजी ने कहा, ‘मैं तीर्थयात्रियों के लिए इस कठिन यात्रा को सरल बनाने के लिए सभी हितधारकों और नागरिकों के निस्वार्थ योगदान की सराहना करता हूं।’
मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एलजी के प्रधान सचिव नितीशवर कुमार, श्राइन बोर्ड के सदस्य डीसी रैना और संभागीय आयुक्त कश्मीर पांडुरंग के पोल ने भी राजभवन में समापन पूजा में शामिल हुए ।