प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर नीतीश ने दिया जवाब ,बहुत लोगों का फोन आ रहा है, 2024 में …..देख लेंगे

प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर नीतीश ने दिया जवाब ,बहुत लोगों का फोन आ रहा है, 2024 में …..देख लेंगे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे कयासों पर शुक्रवार को अपना बयान दिया। नीतीश ने कहा, मेरे मन में ऐसा कोई विचार नहीं है। मेरा काम सभी के लिए कार्य करना है। मैं यह देखने की कोशिश करूंगा कि सभी विपक्षी  पार्टी साथ काम करें। अगर वे ऐसा करते हैं, तो अच्छा होगा।
 उन्होंने ने कहा, प्रधानमंत्री पद की दावेदारी  को लेकर बहुत सारे लोग फोन कर रहे है। 2024 को आने दीजिए, तब देख लेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के प्रश्न पर सीएम ने  कहा, बीते कुछ दिनों से मेरी पार्टी के लोगों का क्या हाल हो रहा था। लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । सभी ने कहा, दल सुरक्षित रहना  चाहिए। इसलिए हम पृथक हो गए।

संविधान के मुताबिक चलता है देश 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के दुरुपयोग के प्रश्न पर नीतीश कुमार बोले , जो लोग ED और CBI का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनको जनता समझ लेगी। एक-एक चीज सबके सामने आ जाएगी। देश संविधान के मुताबिक  चलता है। केंद्र को क्या करना है, प्रदेशों  के क्या अधिकार हैं? यह सब तय है।
Previous articleRishabh-Urvashi Controversy: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ को दिया करारा जवाब ,कहा – छोटू भैया को केवल बैट बॉल खेलना चाहिए
Next articleAmarnath Yatra: श्री अमरनाथ यात्रा का हुआ समापन , कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने समापन पूजा की