अमेजन ने दिया बड़ा झटका, अगले महीने से अपनी इस सर्विस को करेगा बंद !

अमेजन ने दिया बड़ा झटका, अगले महीने से अपनी इस सर्विस को करेगा बंद !

Amazon Food: अमेजन इंडिया में एक फेमस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिस पर आप किफायती कीमत में सामानों की खरीदारी कर सकते हैं. इस सेवा का यूज लगभग हर कोई करता है.

मालूम हो कि कंपनी आगामी माह से अपनी एक जरूरी सेवा को बंद करने जा रही है और इसकी घोषणा की जा चुकी है. सेवा के बारे में हम बात कर रहे हैं वह अमेजन फूड डिलीवरी है. कंपनी आगामी माह यानी दिसंबर से इस सर्विस को पूरी तरह से बंद कर देगी. इस बारे में जानकर हो सकता है कई लोगों को झटका लगा हो लेकिन कंपनी ने अब इसे ठप  करने का निर्णय किया है. ये सेवा 29 दिसंबर को पूरी तरह से ठप कर दी जाएगी.

अमेज़न फूड सर्विस साल 2020 में उस दौरान शुरू की थी जब कोरोना काल चल रहा था. इस दौरान कंपनी ने लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए इस सेवा की शुरुवात की थी. बाजार में पहले से ही कई फूड डिलीवरी कंपनियां है जो बखूबी से काम कर रहे हैं और इन्हीं प्लेटफॉर्म्स से मुकाबला करने के लिए कंपनी ने अमेजन फूड की शुरुवात की थी. हालांकि इस सेवा को अब ठप कर दिया जाएगा. इस सेवा की शुरूआत बेंगलुरु में की गई थी और 2 वर्ष तक चलने के बाद अब इसे आखिरकार अगले महीने बंद कर दिया जाएगा.

Previous articleWorld News: इमरान खान ने पीएम शहबाज शरीफ पर साधा निशाना, बोले – फिर हो सकता है आत्मघाती हमला
Next articleखतौली उपचुनाव से पहले आरएलडी की बढ़ी मुश्किलें, कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन