खतौली उपचुनाव से पहले आरएलडी की बढ़ी मुश्किलें, कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

खतौली उपचुनाव से पहले आरएलडी की बढ़ी मुश्किलें, कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

up by election 2022: यूपी में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी उपचुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। सपा के साथ अलायन्स में खतौली से इलेक्शन लड़ रही RLD को उपचुनाव से पूर्व एक बड़ा झटका लगा हैं। दल के क्षेत्रीय प्रमुख सहित कई बड़े नेता भाजपा के प्रदेश प्रमुख  की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं।

आरएलडी से पूर्व एमएलए रहे सुदेश वर्मा, आरएलडी क्षेत्रीय अध्यक्ष और सीनियर नेता चौधरी यशवीर सिंह सहित कुल 71 नेताओं ने रविवार यानी आज  भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बीजेपी के यूपी इकाई अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने यशवीर सिंह को मेरठ सर्किट हाउस में बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।

वही दूसरी ओर आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने इलेक्शन की सभी सीटों पर अपना कब्ज़ा बताया हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य में होने वाले उपचुनाव की तीनों सीटों पर कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते  हुए कहा कि साइकिल पंचर होने जा रही हैं। अखिलेश यादव इन दिनों गली गली में घूम रहे हैं। उन्होंने  आजम खान के निर्वाचन आयोग पर बीजेपी कैंडिडेट को जीता हुआ घोषित करने वाले बयान पर कहा कि पहले वे ये निर्धारित कर लें कि किस पर आरोप लगा रहे हैं। वो भारतीय जनता पार्टी पर या इलेक्शन कमीशन पर किस पर आरोप लगा रहे हैं।

 

Previous articleअमेजन ने दिया बड़ा झटका, अगले महीने से अपनी इस सर्विस को करेगा बंद !
Next articleसमाजवादी पार्टी ने इलेक्शन ऑफिसर को भेजा ज्ञापन, पुलिस पर बदसलूकी का लगाया आरोप