भारत में BBC की डॉक्यूमेंट्री बैन होने पर अमेरिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा -हम मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं

भारत में BBC की डॉक्यूमेंट्री बैन होने पर अमेरिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा -हम मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं

BBC documentary: देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर एक बार फिर अमेरिका का बयान सामने  आया है। दरअसल, भारत में प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर बनाई गई BBC की डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध  लगा दिया गया है। इसे लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम प्रेस की आजादी का पूरा समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे लोकतांत्रिक सिद्धांतों के महत्व को उजागर करने और इसे पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी स्थापित करने का सही वक्त है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस का यह स्टेटमेंट हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर हुए विवाद को देखते हुए दिया गया है। बुधवार को एक ब्रीफिंग में, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वाशिंगटन पूरे विश्व में स्वतंत्र मीडिया का समर्थन करता है और अभिव्यक्ति की आजादी जैसे लोकतांत्रिक सिद्धांतों को उजागर करना अत्यंत अहम है।
यह पूछे जाने पर कि क्या BBC डॉक्यूमेंट्री पर बैन प्रेस की आजादी या बोलने की आबादी का मामला है, प्राइस ने कहा, “हम दुनिया भर में स्वतंत्र प्रेस के महत्व का समर्थन करते हैं।” इससे पूर्व  नेड प्राइस ने डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा था कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
Previous articleSikkim:सिक्किम में उठी राष्ट्रपति शासन की मांग, SDF ने सरकार पर लगाए कई आरोप
Next article‘Munna Bhai MBBS 3’ का ऐलान, संजय दत्त ने पोस्टर शेयर कर दी जानकारी