एयर स्ट्राइक के बाद पाक पर बरसा अमेरिका, कहा- खत्म करो अपनी जमीन से आतंकी ठिकानें

वॉशिंगटन: पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से पाक के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने पाकिस्तान से अपनी जमीन से ऑपरेट हो रहे आतंकी ठिकानों को खत्म करने को कहा है. पॉम्पियो का कहना है कि सिर्फ ऐसा करने पर ही दोनों देशों के बीच टेंशन कम हो सकती है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि भारत की ओर से लिए गए एक्शन के बाद विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात की. उन्होंने दोनों से अपील की है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन से ऑपरेट हो रहे आतंकी ठिकानों को खत्म करना चाहिए. अमेरिका ने अपील की है कि दोनों देश किसी तरह की सैन्य कार्रवाई ना करें और शांति बरतें.

बता दें, इससे पहले भी अमेरिका कई बार पाकिस्तान को चेता चुका है. इतना ही नहीं खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद पर भी रोक लगा दी है. इन सब के बावजूद पाक सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.

फिलहाल आतंक के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत को कई देशों का साथ मिला है. अमेरिका से पहले फ्रांस ने मंगलवार को कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस भारत के साथ खड़ा है, आतंकवादियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और उनका सहयोग करने वालों की जड़ें काट देनी चाहिए.

Previous articleचीन में सुषमा स्वराज ने किया पुलवामा हमले का जिक्र, बताया- भारत ने क्यों की एयर स्ट्राइक
Next articleएयरस्ट्राइक के बाद बौखलाया पाक मीडिया