एयरस्ट्राइक के बाद बौखलाया पाक मीडिया

पुलवामा आतंकी हमले के जवाब मे एयरस्ट्राइक के बाद पाक मीडिया बौखला उठा है, पाकिस्तान के सारे न्यूज़ चैनल, अखबार और वेबसाइट्स एक ही सुर में भारत के खिलाफ बोल रहे हैं. और ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं कि उसे पढ़कर सिर्फ हंसी ही आ रही है. बिना किसी फैक्ट के पाकिस्तान की मीडिया भारत के खिलाफ क्या बोल रहे है आपको बताते है।

सबसे पहले बात जियो न्यूज़ की जियो न्यूज़ के मुताबिक हमला इंडियन एयरफोर्स ने किया है और इसके लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. जियो न्यूज़ ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता यानी डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल असीफ गफूर के हवाले से कहा है कि इस हमले में पाकिस्तान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं जियो न्यूज़ ने दावा किया है कि पुलवामा पर हमला खुद भारत ने करवाया था और अब सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए इसका राजनीतिक फायदा उठाया जा रहा है.

दुनिया न्यूज़  दुनिया न्यूज़ की एंकर ने चिल्लाते हुए कहा है कि भारत ने सो काल्ड हमला किया और जब पाकिस्तानी एयरफोर्स ने जवाब दिया तो भारतीय वायु सेना भाग गई. दुनिया न्यूज़ ने ये भी कहा है कि अब भारत में ही मोदी के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो चुकी है.

पीटीवी : पीटीवी का कहना है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने पाकिस्तान के एयर फोर्स के चीफ से मुलाकात की है. वहीं विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान के लोग भारत से लड़ने में सक्षम है. अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो इसका जवाब दिया जाएगा.

वहीं पाकिस्तान के अखबार डॉन ने बताया है कि हमले को देखते हुए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जापान का अपना दौरा कैंसल कर दिया है. डॉन ने डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल असीफ गफूर के हवाले से कहा है कि पुलवामा हमले की अभी तक जांच भी नहीं हुई है और भारत ने इसकी तोहमत पाकिस्तान पर लगा दी है.

सामना न्यूज़ ने अपनी टीवी डिबेट्स में इस बात को कहा है कि अब पाकिस्तान को दुनिया के प्लेटफॉर्म पर इस मुद्दे को उठाना चाहिए. ऐसी ही बात पाकिस्तान में इमरजेंसी में बुलाई गई संसद की बैठक में भी उठा था और कहा गया था कि पाकिस्तान को भारत के इस ऐक्शन का जवाब देना चाहिए.

शमा न्यूज़ चैनल पर पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही चल रही है. वहां पर पाकिस्तान के सांसद एक सुर में भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से जवाबी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

और कुल मिलाकर अगर पाकिस्तान के सारे न्यूज़ चैनल और वेबसाइट्स की बात की जाए तो वो एक सुर में भारत और खास तौर से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. पाक के सभी न्यूज़ चैनल यही कह रहे है कि मोदी सियासी फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जब तक चुनाव हैं, मोदी पाकिस्तान के साथ ऐसी ही स्थिति बनाए रखेंगे, क्योंकि इससे उनको फायदा है. अगर 2019 में मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बन जाते हैं, तो वो फिर से पाकिस्तान से बात करेंगे. वहां की मीडिया का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रहे हैं.

Previous articleएयर स्ट्राइक के बाद पाक पर बरसा अमेरिका, कहा- खत्म करो अपनी जमीन से आतंकी ठिकानें
Next articleधनवान लोगों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुए मुकेश अंबानी, इतनी है संपत्ति