Jharkhand Vidhan Sabha Special Session: झारखंड में सोमवार यानी आज से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. बताया जा रहा है कि एकदिवसीय विशेष सत्र में सीएम हेमंत सोरेन विश्वास मत प्राप्त करेंगे. विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के एमएलए रांची लौट चुके हैं.
इस बीच, मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को पत्रकारों से कहा कि विपक्ष झारखंड सरकार के विरुद्ध ‘‘साजिश रच रहा है.’’ उन्होंने कहा कि वे इस तरह के किसी भी कोशिश को सफल नही होने देंगे. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में डेरा डाले झारखंड के सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कम से कम 30 एमएलए विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए रविवार यानी बीते कल एक विशेष विमान से राजधानी रांची पहुंचे
झारखंड के ये विधायक 30 अगस्त से छत्तीसगढ़ के रायपुर के पास एक रिजॉर्ट में रह रहे थे. एयरपर्ट के एक अफसर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से को बताया कि , ‘‘विधायकों को लेकर आया विशेष विमान रांची में उतरा है.’’ कथित तौर पर सरकार गिराने के लिए विपक्षी पार्टी BJP द्वारा उसके एमएलए की खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते सीएम हेमंत सोरेन के दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों को नवा रायपुर के एक आलीशान रिजॉर्ट में पहुंचा दिया गया था