अमित शाह ने लिया मसूद अजहर का नाम और कह दी बड़ी बात

राजगढ़ में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

भोपाल के राजगढ़ में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि मसूद अजहर ने कई बम धमाके कराये, लेकिन इसे कोई अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित नहीं करा पाया। कल भारत के लिए स्वर्णिम दिन था, कल मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया है। मोदी जी ने अपनी कूटनीति से पाकिस्तान को अलग-थलग करने का काम किया है।

राजगढ़ में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह का भाषण

नरेन्द्र मोदी ऐसे नेता हैं, जिनकी राह देश की जनता 70 साल से देख रही थी कि एक नेता ऐसा आये, जो इस देश के करोड़ों गरीबों और किसानों के उत्थान और विकास के लिए कार्य करे। नरेन्द्र मोदी ने आपके आशीर्वाद से पांच साल में देश के गांव, गरीब, किसान का भाग्य बदलने का प्रयास किया।

पांच साल में नरेन्द्र मोदी सरकार ने 7 करोड़ से ज्यादा गरीब माताओं के घर में गैस चूल्हा पहुंचाने का काम किया।

5 साल में मोदी सरकार ने 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया।

राहुल बाबा एंड कंपनी गरीबों की बात करती है, इनके परिवार ने 55 साल तक देश में राज किया और सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दिया।

नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश से गरीबी हटाने के लिए कई काम किये हैं।

मोदी सरकार ने देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई।

आजादी के 70 साल बाद भी 19 हजार गांव ऐसे थे, जहां बिजली नहीं पहुंची थी। आज देश में कोई गांव ऐसा नहीं है जहां बिजली न हो।

मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। लेकिन मध्य प्रदेश के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता, क्योंकि कमलनाथ जी किसानों की सूची ही नहीं भेजते हैं।

कमलनाथ जी, आप कब तक सूची नहीं भेजोगे, अगर आप नहीं भी भेजोगे, तो हम कोई ओर तरीका निकाल लेंगे

मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम देश के 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक का सारा स्वास्थ्य का खर्चा उठाने का किया है।

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी सरकार ने किया है।

शिवराज सिंह चौहान जी की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम किया।

मगर हो सकता है जनता परिवर्तन चाहती थी, वोट तो हमें ज्यादा दिया, लेकिन सीटें कम दीं।

अब ये कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बन गए और 4 महीने में ही इनके एक साथी के यहां रेड पड़ी, जिसमें 281 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार पकड़ा गया।

अभी 4 महीने हुए हैं, तो ये हाल हैं। अभी इन्हें 60 महीने रहना है, तो सोचिये मध्य प्रदेश का क्या होगा?

15 साल पहले यहां दिग्गी राजा का शासन था, उस शासन को बंटाधार शासन कहते हैं। तब बिजली आती थी क्या? किसान का गेहूं खरीदा जाता था क्या? स्वास्थ्य की सुविधा थी क्या? शिक्षा व्यवस्था कैसी थी?

पूरे मध्य प्रदेश को इन्होंने बीमारू राज्य बना दिया था।

सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत मध्य प्रदेश को मात्र 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 5 साल के कार्यकाल में 5 लाख 35 हजार 921 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के विकास के लिए दिए।

राहुल बाबा और कमलनाथ जी सुन लीजिये आपको पाकिस्तान के साथ ईलू-ईलू करना है कीजिये। लेकिन ये भाजपा सरकार है, वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा।

मोदी जी की सरकार ने आतंकियों को सीधा करने का काम किया है। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के अलगाववादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया।

इतने वर्षों से यासीन मलिक को पकड़ने की कोई हिम्मत नहीं करता था। भाजपा की सरकार ने यासीन मलिक को उठाकर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है।

Previous articleमायावती ने कहा, मसूद के बहाने वोट जुटाने की कोशिश में बीजेपी
Next articleजावेद अख्तर को न मोदी पसंद न राहुल, दिए तीखे बयान