जावेद अख्तर को न मोदी पसंद न राहुल, दिए तीखे बयान

जावेद अख्तर

लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने से पहले मोदी सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए। बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कहा- यही बीजेपी की विचारधारा है कि अगर तुम हमारे साथ नहीं, तो तुम एंटी नेशनल हो। उन्होंने कहा कि कई मोदी आएंगे और चले जाएंगे, देश है और रहेगा।

अख्तर एक कार्यक्रम के सिलसिले में गुरुवार को भोपाल में थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शायद मजबूरी में साध्वी प्रज्ञा को भोपाल सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया। 2019 का चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है। ये चुनाव एक दोराह है, और जिस रास्ते पर देश जाएगा, वो बहुत लंबा होगा। ये चुनाव तय करेगा कि मुल्क किस रास्ते पर जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रज्ञा सिंह को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारकर हार स्वीकार कर ली। साध्वी के श्राप से एक देशभक्त शहीद हो सकता है तो उन्हें ऐसा श्राप हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों को भी देना चाहिए। दरअसल, प्रज्ञा ने मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। इस पर चुनाव अयोग ने उन पर 72 घंटे का प्रतिबंध भी लगाया है।

जावेद अख्तर ने कहा कि मैं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखता और ‘चौकीदार चोर है’ जैसी भाषा का समर्थन भी नहीं करता। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही पसंद नहीं। इस बार भाजपा की सरकार नहीं बन रही। इस बार मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।

उन्होंने कहा कि देश में राष्‍ट्रपति चुनाव नहीं हो रहा है, जो किसी एक आदमी के नाम पर वोट मांगा जा रहा है। यहां सांसदों के लिए चुनाव हो रहा है। लोग अपना सांसद चुनेंगे, न की मोदी और राहुल को।

भारत में श्रीलंका की तरह बुर्के पर बैन की हो रही मांग को लेकर किए प्रश्न के जवाब में अख्तर ने कहा कि श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा, बल्कि चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Previous articleअमित शाह ने लिया मसूद अजहर का नाम और कह दी बड़ी बात
Next articleदुस्साहस: नक्सलियों ने जिस जगह जवानों को मारा, वहीं दोबारा हमला करने की दी धमकी