Amit Shah and JP Nadda will visit Assam today: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से असम के तीन दिनों की यात्रा पर है। शनिवार 8 अक्टूबर को दोनों दिग्गज नेता असम भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर का श्री गणेश करेंगे, इस दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत प्रदेश के कई प्रभावशाली नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही नड्डा व शाह गुवाहाटी के खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज प्लेग्राउंड में दल के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।
असम यात्रा से पूर्व अमित शाह का गंगटोक में प्रोग्राम है, जहां वो राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री के साथ पार्टी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे।
"Leaving for the Northeast on my 3-day visit to Sikkim and Assam. Today will inaugurate the “Eastern and North-Eastern Zones Dairy Cooperative Conclave- 2022” at Gangtok followed by a series of programs in Assam," tweeted Union Home and Cooperation Minister Amit Shah
(file pic) pic.twitter.com/7Ft2eAX7eM
— ANI (@ANI) October 7, 2022
95,000 वर्ग फुट में फैला है असम का भाजपा दफ्तर
असम का भाजपा कार्यालय कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो 95,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस दफ्तर में 40 लोगों की क्षमता वाले शीर्ष हाई-टेक कॉन्फ्रेंस हॉल के साथ ही 350 सीट की क्षमता वाला सेमिनार हाल भी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें एक खुली छत का परिसर भी बनाया गया है। नए दफ्तर में 50-50 लोगों की क्षमता वाले पांच बैठक हॉल हैं। एक रिसेप्शन के साथ एक कैंटीन व एक बड़ा प्रेस वार्ता कक्ष भी मौजूद है।
Union Home Affairs & Cooperation Minister Amit Shah will inaugurate the Eastern and North-Eastern Zones Dairy Cooperative Conclave at Gangtok in Sikkim today
BJP Chief JP Nadda & Union Home Min Amit Shah will arrive in Assam's Guwahati later in the evening today.
(file pics) pic.twitter.com/ymvMMzCdal
— ANI (@ANI) October 7, 2022