उत्तराखंड में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे अमित शाह, तबाही से 64 लोगों की जान गयी …
उत्तराखंड :पिछले कई दिनों से तेज बारिश ने उत्तराखंड में तबाही मचा रखी है। गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में भारी वर्षा से हुई तबाही का हवाई सर्वे किया। गृह मंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर स्थानीय इलाकों का जायजा लिया। हवाई सर्वे के दौरान उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और CM पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे। अमित शाह बीती रात जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। CM पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और BJP की उत्तराखंड यूनिट के अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी अगवानी की।
सर्वे करने के पश्चात अमित शाह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रदेश और केंद्र के अफसरों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। गृहमंत्री ने बताया कि समय पर बारिश की चेतावनी के वजह नुकसान की सीमा को नियंत्रित किया जा सका। अब चार धाम यात्रा फिर से प्रारम्भ हो गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारी वर्षा में किसी भी पर्यटक की जान नहीं गयी है। बचाव अभियान चलाकर 3500 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई और 16,000 से अधिक एहतियाती निकासी की गई। NDRF की 17 टीमें, SDRF की 7 टीमें, PSC की 15 कंपनियां, 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।