ममता दीदी की औकात नहीं कि रोक लगा दें: अमित शाह

पश्चिम बंगाल के विष्‍णुपुर में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमारे प्रत्याशी सौमित्र खान को अपने प्रचार के लिए यहां होना चाहिए था। लेकिन ममता दीदी का संत्रास देखिये कि वो आपके प्रत्याशी को ही आपसे मिलने नहीं देती। उन्होंने कहा कि आप 25 मई को सौमित्र खान का विजयी जुलूस रखना। उसमें शामिल होने मैं स्वयं आऊंगा। पूरे देश में चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। लेकिन बंगाल में लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए तृणमूल कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।

विष्‍णुपुर में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान 60 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी। गुंडे वोट नहीं डालने देते थे। लेकिन ये पंचायत नहीं लोकसभा चुनाव है। चुनाव आयोग ने यहां CRPF भेजी है, तो आप डरिये मत और वोट कीजिये। उन्होंने कहा कि अब बंगाल के अंदर सरस्वती पूजा, दुर्गा पूजा और राम नवमी का जुलूस शान के साथ निकलेगा और ममता दीदी की औकात नहीं है, इसे रोकने की। आप एक बार बंगाल में 23 सीटों पर कमल खिला दीजिये।

शाह बोले कि मोदी जी की सरकार पहले सिटिजन अमेंडमेंट बिल से शरणार्थियों को नागरिकता देगी। बाद में कलकत्ता से कच्छ तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक चुन-चुनकर घुसपैठियों को निकालने का काम किया जाएगा। कांग्रेस के नेता मोदी जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। आप मुझे बताइए आप मोदी जी का अपमान सेहन करेंगे क्या?

उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि राजीव गांधी के समय में बोफोर्स घोटाला हुआ था। राजीव गांधी के समय में ही श्रीलंका में शान्ति सेना में शामिल हमारे जवान मारे गए थे। चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के लोग करीब 10 हजार करोड़ रुपये गरीबों के खा गये। भाजपा की सरकार बनने के बाद चिटफंड के दोषियों को जेल में डालने का काम किया जाएगा।

विष्‍णुपुर में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार, जिसका समर्थन TMC भी कर रही थी, उसने बंगाल के लिए सिर्फ 1 लाख 32 हजार करोड़ रूपये दिए थे। लेकिन मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए सिर्फ 5 साल में  4 लाख 24 हजार करोड़ रूपये बंगाल के विकास के लिए दिए। बंगाल में कभी रबीन्द्र संगीत सुनाई देता था, चैतन्य महाप्रभु के कीर्तन सुनाई देता था, आज वहां बम धमाकों की आवाज सुनाई देती है। जिस बंगाल ने पूरे भारत का सांस्कृतिक मार्गदर्शन किया है, उस बंगाल की जनता आज त्रस्त है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles