amit shah: गृहमंत्री अमित शाह का त्रिदिवसीय जम्मू – कश्मीर दौरा , आज करेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के त्रिदिवसीय यात्रा पर पहुंच चुके हैं। शाह के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर में दो बड़ी वारदात सामने आने के पश्चात सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अमित शाह आज कटरा स्थित मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएंगे। जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF और अन्य सुरक्षा बलों के जवान माता के भवन के मार्ग पर तैनात किए गए हैं। गृहमंत्री राजौरी में भव्य रैली को संबोधित करेंगे।

आसपास के क्षेत्रों के जो लोग हैं वो जनसभा में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस जनसभा में लगभग एक लाख लोग हिस्सा लेंगे। गृहमंत्री आज पहाड़ी समुदाय को ST जाति का दर्जा देने का ऐलान कर सकते है। शाह का यह दौरा सियासी  मामलों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस वर्ष जम्मू—कश्मीर में इलेक्शन होने की उम्मीद  है और भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है।

गृहमंत्री आज पहाड़ी समुदाय को ST का दर्जा देने की घोषणा  कर सकते हैं। पुंछ और राजौरी में बड़ी तादाद में पहाड़ी समुदाय के लोग निवास करते हैं। एक दिन पूर्व जम्मू कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री ने गुर्जरों, बकरवालों और युवा राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडलों से भेट की। पुंछ और राजौरी में अब ST कास्ट के लिए पांच सीट रिजर्व  हो गई हैं। इनकी तादाद 14 लाख से ज्यादा है। शाह राजौरी से लौटने के पश्चात जम्मू जाएंगे। यहां पर जम्मू कन्वेंशन सेंटर से कई विकास कार्यों का अभिमुखीकरण और शिलान्यास करेंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles