गृहमंत्री अमित शाह ने भीलवाड़ा रैली में क्रिकेट का जिक्र करते हुए क्या बोला, जो मोदी-मोदी के लगे नारे

गृहमंत्री अमित शाह ने भीलवाड़ा रैली में क्रिकेट का जिक्र करते हुए क्या बोला, जो मोदी-मोदी के लगे नारे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न होने के एक दिन बाद आज गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, कल लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान था। क्या आप परिणाम जानना चाहते हैं? पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी राजस्थान की सभी 12 सीटें जिन पर कल मतदान हुआ है, जीत रही है। गृहमंत्री बोले, अगर मैं क्रिकेट की भाषा में कहूं तो राजस्थान बीजेपी को सभी 25 सीटें देकर हैट्रिक बनाने जा रहा है।

इस दौरान गृहमंत्री शाह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के विदेश में छुट्टियां मनाने का जिक्र करते कुछ ऐसी बात कही कि हर तरफ मोदी-मोदी के नारे गूंजने लागे। गृहमंत्री ने विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव स्पष्ट रूप से दो खेमों में बंटा हुआ है। एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी है। दूरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और 10 साल से प्रधानमंत्री रहने के बाद 25 पैसे का भी जिस पर आरोप नहीं है, ऐसे नरेन्द्र मोदी जी हैं। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा और उनकी बहन प्रियंका हर 3 महीने में विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं। प्रियंका गांधी जी चुनाव के बीच थाइलैंड में छुट्टी मनाकर आई हैं। दूरी ओर, 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी न लेने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं।

शाह ने अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, कि कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर के मुद्दे को रोक दिया। आपके द्वारा पीएम मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद, पांच साल के भीतर अदालत का फैसला आया, ‘भूमि पूजन’ किया गया और भव्य तथा दिव्य मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ भी की गई। आज श्री रामलला टेंट से निकलकर से निकलकर मंदिर में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।

 

Previous articleराहुल गांधी पर पीएम मोदी का हमला, कहा- ‘अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे’
Next articleमोदी सरकार के तीन नए कानूनों की तारीफ करते हुए बोले सीजेआई चंद्रचूड़, बदल रहा है भारत