राहुल गांधी पर पीएम मोदी का हमला, कहा- ‘अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे’

राहुल गांधी पर पीएम मोदी का हमला,

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है. जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे. जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है. मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को, विशेषकर हमारे पहली बार के मतदाताओं को बहुत बहुत बधाई देता हूं और उनका आभार भी व्यक्त करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. इसलिए खबर यही है कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है. मतदाता जब मतदान करने जाता है तब सोचता है कि INDI गठबंधन वालों देश किसके हाथ में सौंपना है? कोई तो चेहरा बताओ? इतना बड़ा देश हम किसको सौंपे, कुछ तो बताओ?

Previous articleदूरदर्शन का लोगो हुआ ‘भगवा’ तो विपक्ष हुआ लाल, समझें पूरा मामला
Next articleगृहमंत्री अमित शाह ने भीलवाड़ा रैली में क्रिकेट का जिक्र करते हुए क्या बोला, जो मोदी-मोदी के लगे नारे