योगी-खट्टर संग देर रात तक चली अमित शाह की बैठक, कई सांसदों के कटेंगे टिकट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर बुधवार देर रात एक अहम बैठक चली, इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मौजूद रहे. उनके अलावा रेलमंत्री पीयूष गोयल और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी बैठक का हिस्सा बने. काफी लंबी चली इस बैठक के बाद 12:30 बजे सभी को अमित शाह के आवास से बाहर निकलते हुए देखा गया.

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव नजदीक हैं जिसे देखते हुए इस बैठक को काफी अहम बताया जा रहा है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि यूपी और हरियाणा में लोकसभा सीटों और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो, इन दोनों जगहों से करीब 29 सांसदों का टिकट काटा जा सकता है.

भाजपा ने पहले दिए थे संकेत

टिकट काटने का आधार सांसदों का क्षेत्र में प्रदर्शन हो सकता है. आपको बता दें कि बीजेपी ने इससे पहले ऐसे संकेत दिए थे कि जिन सांसदों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है उनके टिकट काट कर नए उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि बीजेपी की तरफ से इस बैठक के एजेंडों और निर्णय की जानकारी अब तक नहीं दी गई है.

सात महीने पहले से हो रही थी सुगबुगाहट

पिछले साल भाजपा ने सांसदों व मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया था. यूपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मौजूदा सांसदों के रिपोर्ट कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. जुलाई में अमित शाह जब दो दिवसीय दौरे पर यूपी गए थे, तो खराब प्रदर्शन वाले सांसदों का टिकट काटने पर चर्चा हुई थी.

उस दौरान ऐसी चर्चा थी कि इन सांसदों की जगह पर कुछ कद्दावर मंत्रियों और सीनियर विधायकों को भी मैदान में उतारा जा सकता है. उस समय पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की नजर में करीब आधा दर्जन मंत्री और इतने ही विधायक के अच्छे प्रदर्शन पर चर्चा हुई थी.

Previous articleUP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 17 आईएएस अधिकारी
Next articleमंदिर के बाहर भीख मांगकर गुजारा करती थी ये महिला, शहीदों के परिजन को दिए 6 लाख