कानपुर में गरजे अमित शाह,कहा-गठबंधन की सरकार में छुट्टी पर रहेगा भारत

साल 2014 जैसी जीत हासिल करने के लिए बीजेपी अपनी पूरी तैयारी करने में जुटी हुई है. उत्तरप्रदेश के कानपुर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि उत्तरप्रदेश की सारी सीटों पर इस बार बीजेपी का कब्जा होगा.

कानपुर में रैली के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और सपा-बसपा के गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में गठबंधन सिर्फ बीजेपी और पीएम मोदी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को रोकने के लिए बनाया गया है.

रैली में खूब गरजे अमित शाह

गठबंधन पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि गठबंधन के नेता बदलाव करने के लिए निकले हैं लेकिन क्या गठबंधन को अपने ही नेतृत्व का नहीं पता है. मैं गठबंधन से सवाल पूछता हूं कि प्रधानमंत्री पद के लिए आपका उम्मीदवार कौन हैं?

रविवार को छुट्टी पर रहेगा भारत

अमित शाह ने दिनों के हिसाब से अलग अलग प्रधानमंत्री का नाम गिनवाया और कहा कि रविवार को तो देश छुट्टी पर रहेगा क्योंकि सोमवार को मायावती जी प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को ममता जी, गुरुवार को शरद पवार जी, शुक्रवार को देवगौड़ा तो शनिवार को स्टालिन को प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा.

अमित शाह ने कहा कि उनको अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा यकीन हैं और बीजेपी गठबंधन करने वाली पार्टियों को इन लोकसभा चुनावों में जमीन पर लाने के लिए तैयार है. विपक्षी दल गठबंधन से संतुष्ट नहीं हुए तो इस बार महागठबंधन कर रहे हैं.

अमित शाह ने गिनाए 4 B

अमित शाह ने बीजेपी और गठबंधन के 4 B की बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास चार ‘बी’ हैं, बढ़ता भारत, बनता भारत लेकिन गठबंधन में तो बुआ, बबुआ, भाई और बहन…ये चार ‘बी’ हैं. जहां गठबंधन एक सरकार मजबूत चाहता है वहीं हम मजबूत सरकार चाहते हैं. आपको क्या चाहिए एक मजबूर सरकार या फिर मजबूत सरकार?अमित शाह ने यूपी के गठबंधन को अपराध और भ्रष्टाचार का गठबंधन बताया.

योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने यूपी से गुंडों का पलायन करवाया है लेकिन पहले की सरकार में कानून व्यवस्था बेहद खराब हो गई थी. यूपी के साथ अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि उरी में आतंकवादी हमला हुआ तो मोदी जी ने दस दिन अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करवाकर दुश्मनों को खदेड़ दिया.

पहले केवल दो ही देश थे, अमेरिका और इजरायल जो अपने जवानों का बदला लेते थे, लेकिन अब उनकी सूची में तीसरा नाम हमारे महान भारत देश का भी बढ़ गया है.

बीजेपी का संकल्प है राम मंदिर

इसके अलावा अमित शाह के सबसे बड़े चुनावी मुद्दे की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि अयोध्या में राम मंदिर बनें. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले की कांग्रेसी वकील सुनवाई की तारीख को बढ़वा देते हैं.

जिस भूमि पर 1993 में कांग्रेस सरकार ने अधिग्रहण कर लिया था, बीजेपी सरकार आने के बाद पता चला कि गैर विवादित 42 एकड़ जमीन श्रीराम भूमि न्यास की है. बीजेपी सरकार ने इसे न्यास को लौटाने के लिए अर्जी डालकर एतिहासिक कदम उठाया है.इसके साथ ही उन्होंने दावा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा,ये हमारा दावा है.

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles