यूपी के फतेहपुर में बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने कहा कि देश में पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जहां भी मैं गया, सब जगह मोदी-मोदी का ही नारा सुनाई दिया। ये कोई महज चुनावी नारा नहीं है, ये देश की जनता का मोदी जी के लिए आशीर्वाद है। फतेहपुर में आयोजित विजय संकल्प रैली में उन्होंने कहा कि साध्वी निरंजन ज्योति भले ही महामंडलेश्वर हों, लेकिन विकास कार्यों के लिए इन्हें मैंने जुझारू लक्ष्मी बाई की तरह लड़ते देखा है। क्षेत्र के विकास में उन्होंने ढेर सारे काम किए हैं।
फतेहपुर में बीजेपी प्रमुख अमित शाह का भाषण
मोदी जी को जब 2014 में आपने प्रधानमंत्री चुना था, तो हमने कहा था कि ये सरकार देश के गरीबों की सरकार होगी, गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने वाली सरकार होगी।
आज एक ओर गरीबों के लिए मन में संवेदना रखने वाले मोदी जी हैं। दूसरी ओर महागठबंधन का टोला है, जिन्होंने जातिवाद के अलावा कुछ नहीं किया।
55 साल तक देश में कांग्रेस ने शासन किया, वर्षों तक यूपी में बुआ-भतीजा, इन लोगों की सरकार रही, पर गरीबों के स्वास्थ्य की किसी ने फिक्र नहीं की।
मोदी जी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य की सुविधा दी है। आज कोई गरीब इलाज के आभाव में लाचार नहीं है।
देश का पिछड़ा समाज वर्षों से संवैधानिक मान्यता की मांग करता था। कांग्रेस, सपा, बसपा पिछड़ों की बात तो करते थे, लेकिन पिछड़ों का सम्मान नहीं करते थे।
मोदी जी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देना का काम किया है।