गुवाहाटी। गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के पहले 2 चरण में बीजेपी 100 से ज्यादा सीटों पर आगे है। अमित शाह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद सभी राज्यों में बीजेपी को मिला है और वो 400 पार के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्षी दल ये दुष्प्रचार कर रहे हैं कि 400 सीटें हासिल करने पर बीजेपी आरक्षण को खत्म कर देगी।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, "After two phases of elections, based on our internal assessment we can say that BJP and its allies have crossed over 100 (seats) and we are confident that we are moving towards our resolve of '400 paar'…As per initial trends, BJP is… pic.twitter.com/a62DiWKuzw
— ANI (@ANI) April 30, 2024
अमित शाह ने कहा कि हमने 10 साल में पूर्ण बहुमत का इस्तेमाल संविधान को बदलने के लिए नहीं किया। शाह ने कहा कि बहुमत का इस्तेमाल मोदी सरकार ने 370 खत्म करने में, तीन तलाक खत्म करने में किया, अंग्रेजों का कानून बदलने में किया, कोरोना के खिलाफ जंग में किया और कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर बनाने में किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैलाकर जनता में भ्रांति पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि यही बात पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लगातार कही है। अमित शाह ने आरोप लगाया कि आरक्षण पर कांग्रेस ने डाका डाला।
#WATCH | Guwahati, Assam: Union Home Minister Amit Shah says, "Congress is spreading misinformation that BJP will end reservation after crossing 400 seats. These things are baseless and factless… I want to make it clear that BJP is a supporter of reservation for SCs, STs, and… pic.twitter.com/EKYPLguunD
— ANI (@ANI) April 30, 2024