जीसी नेट परीक्षा की तारीख में बदलाव, जानें अब कब होगा एग्जाम

जीसी नेट परीक्षा की तारीख में बदलाव, जानें अब कब होगा एग्जाम

नई दिल्ली। अगर आप या आपके घर में कोई यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो यह खबर आपके लिए है। 16 जून को होने वाली यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा टाल दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने निर्धारित किया है कि अब यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून यानी मंगलवार को आयोजित की जाएगी। यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदेश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए परीक्षा की नई तारीख की जानकारी दी।

एम. जगदेश कुमार के ट्वीट के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और यूजीसी ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से मिले फीडबैक के आधार पर परीक्षा की तारीख को 16 जून से दो दिन आगे बढ़ाते हुए 18 जून तय किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पूरे देश में एक ही दिन में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगा।

गौरतलब है यूपीएससी की प्री परीक्षा भी 16 जून को ही होना है। ऐसे में बहुत से ऐसे छात्र और छात्राएं हैं जिन्होंने यूजीसी नेट और यूपीएससी प्री दोनों के लिए ही आवेदन किया है। अब चूंकि दोनों ही परीक्षा एक ही दिन पड़ रही थीं ऐसे में छात्रों को दोनों में से किसी एक एग्जाम को छोड़ना पड़ता। इसीलिए छात्रों के भविष्य को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करते हुए तारीख दो दिन आगे बढ़ा दी।

अब वो सभी परीक्षार्थी जिन्होंने यूजीसी नेट और यूपीएससी प्री के लिए आवेदन किया है वो आसानी से दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकेंगे। आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 20 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है जो अभी चल रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई है। वहीं आवेदनकर्ता 11 मई तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। यूजीसी के लिए क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन में 75 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है।

Previous articleएस्ट्राजेनेका कंपनी ने माना उसकी कोरोना वैक्सीन से कुछ लोगों में जमता है खून का थक्का, भारत में भी करोड़ों लोगों को लगाई गई थी
Next article‘आरक्षण पर मेरा फेक वीडियो कांग्रेस ने वायरल किया, 2 चरण के बाद हम 100 से ज्यादा सीटों पर आगे’, अमित शाह का बयान