‘आरक्षण पर मेरा फेक वीडियो कांग्रेस ने वायरल किया, 2 चरण के बाद हम 100 से ज्यादा सीटों पर आगे’, अमित शाह का बयान

‘आरक्षण पर मेरा फेक वीडियो कांग्रेस ने वायरल किया, 2 चरण के बाद हम 100 से ज्यादा सीटों पर आगे’, अमित शाह का बयान

गुवाहाटी। गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के पहले 2 चरण में बीजेपी 100 से ज्यादा सीटों पर आगे है। अमित शाह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद सभी राज्यों में बीजेपी को मिला है और वो 400 पार के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्षी दल ये दुष्प्रचार कर रहे हैं कि 400 सीटें हासिल करने पर बीजेपी आरक्षण को खत्म कर देगी।

अमित शाह ने कहा कि हमने 10 साल में पूर्ण बहुमत का इस्तेमाल संविधान को बदलने के लिए नहीं किया। शाह ने कहा कि बहुमत का इस्तेमाल मोदी सरकार ने 370 खत्म करने में, तीन तलाक खत्म करने में किया, अंग्रेजों का कानून बदलने में किया, कोरोना के खिलाफ जंग में किया और कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर बनाने में किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैलाकर जनता में भ्रांति पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि यही बात पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लगातार कही है। अमित शाह ने आरोप लगाया कि आरक्षण पर कांग्रेस ने डाका डाला।

शाह ने कहा कि आंध्र प्रदेश में मुस्लिमों को ओबीसी आरक्षण में हिस्सा दिया गया। कर्नाटक में सभी मुस्लिमों को ओबीसी में शामिल कर दिया। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी साफ तौर पर मानती है कि धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान के तहत नहीं है और हम धर्म के आधार पर आरक्षण को खत्म कर देंगे। अमित शाह ने कहा कि उनका फेक वीडियो बनाकर वायरल किया गया। कांग्रेस के सीएम और प्रदेश अध्यक्षों ने इस फेक वीडियो को वायरल किया। शाह ने कहा कि जबसे राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली, वो राजनीति का स्तर लगातार नीचे ले जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठ बोलकर भ्रांति फैलाने का काम कांग्रेस कर रही है और फेक वीडियो वायरल करना बहुत निंदनीय है।

Previous articleजीसी नेट परीक्षा की तारीख में बदलाव, जानें अब कब होगा एग्जाम
Next articleअमित शाह के फेक वीडियो केस में अब तक 3 गिरफ्तार, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस