बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी, अक्षय-शाहरुख सब पीछे

अमिताभ बच्चन
मुबंई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ के सेट से बकरी चराते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. एक बार फिर बिग बी चर्चा में है.

अमिताभ बच्चन हैं कमाल

दरअसल, साल 2018-19 के वित्तीय वर्ष में बसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अमिताभ पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं. उन्होंने अक्षय कुमार, शाहरुख खाना समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. बिग बी के प्रवक्ता ने खुद इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा बिग बी ने हाल ही में बिहार के 2,084 किसानों की आर्थिक मदद की थी.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अमिताभ ने इस साल कुल 70 करोड़ का इनकम टैक्स जमा किया है. वह ऐसे एक्टर बन गए हैं जो सबसे ज्यादा ब्रांड का विज्ञापन करते हैं. साथ ही उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 10-10 लाख की सहायता राशि दी थी.
बता दें, अमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा वह फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ दिखेंगे जो एक तमिल फिल्म है. अमिताभ के अलावा फिल्म में एक्टर सूर्या और राम्या कृष्णन भी नजर आएंगे.
Previous articleगर्मी में रहना है कूल तो इन चीजों को जरूर करें यूज
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों से मांगा चुनावी बॉंड का हिसाब,30 मई तक बताएं कितना मिला पैसा