73 साल की उम्र में 280 करोड़ चार्ज कर रहा ये मेगा सुपरस्टार, बना एशिया का सबसे महंगा स्टार

73 साल की उम्र में 280 करोड़ चार्ज कर रहा ये मेगा सुपरस्टार, बना एशिया का सबसे महंगा स्टार

जिस उम्र में बड़े-बड़े हीरो रिटायर हो जाते हैं या सिर्फ सपोर्टिंग किरदार में नजर आते हैं, उस उम्र में एक एक्टर जलवे पर जलवा बिखेर रहा है. देश के सबसे महंगे एक्टर्स में शामिल इस हीरो के आगे शाहरुख-सलमान जैसे बड़े स्टार भी काफी पीछे हैं. थलापति विजय और प्रभास भी इस एक्टर के आगे कहीं नहीं टिकते हैं. जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका फिल्मी करियर काफी लंबा है. एक नहीं कई भाषाओं की फिल्मों में उन्होंने काम किया है. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सबके चहेते थलाइवा रजनीकांत हैं, जो आज सबसे महंगे स्टार बन गए हैं.

73 साल के रजनीकांत आज के दौर के सबसे महंगे एक्टर बनने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी आने वाली फिल्म के लिए मोटी फीस 280 करोड़ चार्ज किए हैं. अगर उन्हें ये फीस मिलती है तो वे देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे महंगे स्टार बन जाएंगे. हालांकि, अभी तक इसे लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. हाल ही में फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज ने रजनीकांत के साथ एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘कुली’ है. फिल्म में थलाइवर 171 को कुली कहा जाएगा. इसका एक टीजर भी शेयर किया गया है, जो एक्शन से भरपूर है. इस अनाउंसमेंट के बाद रजनीकांत के फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी फिल्म के लिए रजनीकांत ने मोटी फीस चार्ज की है, जो 260-280 करोड़ रुपए है. रजनीकांत की अगली फिल्म ‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज, म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर तैयार करेंगे. ‘थलाइवर 171’ में रजनीकांत के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, रणवीर सिंह और पार्वती थिरुवोथु मेन लीड में नजर आएंगे. कथित तौर पर विजय सेतुपति से भी इसमें काम करने को लेकर बातचीत चल रही है. खबर तो यहां तक कि है कि शाहरुख खान इसमें कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं.

बता दें कि रजनीकांत अभी ‘वेट्टैयान’ फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म टीजे ग्नानवेल के निर्देशन में बन रही है. इसमें अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, किशोर और रोहिणी जैसे बेहद दमदार स्टार्स हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी साल यह फिल्म आ सकती है.

 

Previous article‘संपत्ति वितरण’ विवाद को लेकर पीएम के तंज पर राहुल गांधी, कहा-‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा…’
Next articleSC ने VVPAT पर सुनवाई के बाद फैसला रखा सुरक्षित, कहा- ‘चुनाव आयोग को कंट्रोल नहीं कर सकते…’