Wednesday, April 2, 2025

Lockdown में KBC-12 की एंट्री, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन; अमिताभ बच्चन बोले- सपनों पर नहीं लग सकता ब्रेक

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के कारण भले ही पूरी दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लग गया हो। बाजारें बंद हो गईं हो, शूटिंग रुक गई हो, लेकिन इस दौरान एक ऐसी चीज है, जिसपर वायरस फुल स्टॉप नहीं लगा रखा है। ये है बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’। जी हां, लॉकडाउन की वजह से भले ही फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पेंडिंग हो गई हैं, लेकिन इस दौरान बिग-बी सबसे पसंदीदा शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati Season-12) का नया सजीन लेकर आ रहे हैं। सोनी टीवी ने केबीसी के नए शो का प्रोमो भी जारी कर दिया है, जिसके अमिताभ बच्चन कविता सुनाते नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही, करते हैं केबीसी 2020 की घोषणा।

इस प्रोमो को सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें अमित बच्चन नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘हर चीज पर ब्रेक लग सकता है, लेकिन सपनों पर ब्रेक नहीं लग सकता है। आपके सपनों को उड़ान देने फिर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी 12। रजिस्ट्रेनश शुरू होंगे 9 मई से रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।

 

बता दें कि अमिताभ बच्चन का ये गेम शो पिछले 20 सालों से सुपरहिट बना हुआ है। साल 2000 से लगातार इस शो को लोगों का खूब प्यार मिला है। शो के होस्ट के तौर पर बिग बी को भी लोगों ने छोटे पर्दे पर भी उतना ही प्यार दिया, जितना बड़े पर्दे पर। इसलिए हर साल वो उसी जोश और जज्बे के साथ नए शो को लेकर आते हैं। इस शो में कई प्रतिभागी अपने किस्मत आजमाते हैं। अभी तक KBC के 11 सीजन आ चुके हैं और इस साल यानी 2020 में ये केबीसी का 12वां सीजन होगा। जिसके रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles