डॉन’ के 42 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने नूतन संग शेयर की फोटो, बताया किस्सा

राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ीं बहुत सी बातें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। यहां तक कि वह कई बार मसखरे अंदाज में भी पोस्ट करते हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं अमिताभ की उस पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दिवंगत ऐक्ट्रेस नूतन के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उन दोनों के हाथ में ही फिल्मफेयर अवॉर्ड की ट्रॉफी है।

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ ने हाल ही 42 साल पूरे किए और इस मौके पर ही उन्होंने नूतन के साथ वाली यह तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की। ‘डॉन’ के लिए बिग बी को फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड दिया गया था। यह साल 1978 की बात है। यह अवॉर्ड उन्होंने फिल्म के प्रड्यूसर नरीमन इरानी की वाइफ को समर्पित कर दिया था। एक ऐक्सिडेंट में नरीमन इरानी की मौत हो गई थी। वहीं 1978 में ही नूतन को फिल्म ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ के लिए फिल्मेयर के बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था।

पढ़ें: प्रवासी मजूदरों को बसों से घर भिजवा रहे हैं सोनू सूद, किया 10 बसों का इंतजाम

‘डॉन’ की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी, जबकि चंद्र बरोट ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और अमिताभ के करियर में भी चार चांद लगा दिए। ‘डॉन’ 1978 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर गोल्डन जुबली भी बनाई। बाद में इस फिल्म को फ्रेंचाइज में तब्दील कर दिया गया और इसके आने वाले पार्ट्स में शाहरुख खान बतौर लीड यानी डॉन के रोल में दिखे।

पढ़ें: बोल्ड पूनम पांडे दोस्त अहमद के साथ लॉकडाउन में मस्ती करते गिरफ़्तार

Previous articleनायकू के बाद सेना का अगला टारगेट गाजी हैदर, जानिए क्या है हिजबुल का नया प्लान?
Next articleकोरोना टेस्ट किट नहीं दे रही सही रिजल्ट!….एयर इंडिया के पांचों पायलट की नेगेटिव रिपोर्ट क्या इशारा कर रही है