शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार हुई मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन को मिली जमानत, जानिए पूरा मामला

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर अमरोहा में हाई वोल्टेज ड्रामा क्रिएट किया. बीते दिन देर शाम के बाद रात भर उनकी हरकतों से परेशान पुलिस ने शांति भंग की आशंका में हसीन जहां के साथ ही दो अन्य का भी चालान कर हसीन जहां को गिरफ्तार कर लिया है. हसीन जहां को गिरफ्तार करने के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां एसडीएम ने उनको जमानत पर रिहा कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार

इससे पहले अमरोहा पुलिस में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को शांति भंग होने की आशंका में गिरफ्तार किया. धारा 151 में चलान करने के बाद पुलिस हसीन जहां को लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंची. हसीन जहां कल रात रात डिडौली थाना इलाके के सहसपुर अली नगर गांव में मोहम्मद शामी के पैतृक आवास पर पहुंची थीं, जहां मोहम्मद शामी की मां और परिवार वालों से हसीन जहां की कहासुनी हुई थी.

मामला हुआ दर्ज

हसीन जहां तथा अन्य दो के खिलाफ डिडौली थाना की दारोगा मुनीर जान जैदी ने धारा 151 के तहत केस दर्ज किया है. हसीन जहां पत्नी मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी के पीआरओ पवन कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह, निवासी बावली थाना, जिला बागपत तथा सहसपुर अलीनगर निवासी अरमान पुत्र मुन्नन के खिलाफ धारा 151 के अंतर्गत डिडौली थाना में केस दर्ज किया गया है. इसके बाद रात में हसीन जहां का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया्. पवन कुमार तो शहर से बाहर है जबकि अरमान कल रात में शमी के गांव में ही था. फिलहाल वह फरार है.

पुलिस ने लगाया आरोप

हसीन जहां ने पुलिस हिरासत में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि मोहम्मद शमी की ऊंची पहुंच और पैसे की वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस उसे परेशान कर रही है. इस दौरान हसीन जहां ने मीडिया से मदद की गुहार भी लगाई. उन्होंने पूछा क्यों योगी आदित्यनाथ सरकार नहीं देख रही. क्यों मोदी सरकार नहीं देख रही है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मैं भी एक बेटी हूं. किस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया जा रहा है. रात के 12;00 बजे मुझे मेरे बिस्तर से खींच कर धक्के मार कर लाया गया है. मेरे हाथ से फोन छीन लिया गया. मुझे खरोंच तक आई है. अब आप बताइए कि मैं किसके पास जाऊं सपोर्ट मांगने के लिए. वह अपना पैसा पावर सब कुछ काम में लगा रहा है, पर मैं जो अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं तो पुलिस मुझे इस तरह से प्रताडि़त कर रही है.

हसीन जहां ने किया था ड्रामा

विश्व कप क्रिकेट की तैयारी करने के साथ ही आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेल रहे मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कल देर रात अमरोहा में उनके घर पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. कल शाम बेटी व आया के साथ ससुराल पहुंचने के बाद हसीन जहां ने अपने को घर में बंद कर लिया. उन्हें रात को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था.

समझाया गया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए

सीओ सिटी जितेंद्र सिंह के मुताबिक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें समझाया जा रहा है. पुलिस देर रात करीब एक बजे पुलिस हसीन जहां, बेटी बेबो तथा आया को साथ लेकर गई. हसीन जहां इससे पहले 24 अप्रैल को अमरोहा में मतदान करने पहुंची थीं. कल देर शाम हसीन जहां डिंडोली थाना क्षेत्र में अपनी ससुराल पहुंची तो ससुरालियों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहा. इसी बीच हसीन जहां ने घर में घुसकर खुद को अंदर बंद कर लिया.

शुरू हुई नोंकझोक

बेटी बेबो और उसकी आया के साथ वह घर में दाखिल हो गईं. हसीन के कदम से घर पर मौजूद सास और देवर से नोकझोंक शुरू हो गई. हंगामे पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. हसीन के घर में दाखिल होने पर शमी की मां ने उसके खिलाफ तहरीर दी है. मां का आरोप है कि हसीन जबरदस्ती घर में घुस गई है और उन्हें बाहर निकाल दिया गया है. हसीन को घर से बाहर निकाला जाए.

सास और देवर से हुई बहस

ससुराल में उनकी सास अंजुम और देवर मोहम्मद कैफ मौजूद थे. हसीन बेटी के साथ घर में दाखिल हो गईं, जिसे लेकर सास और देवर से उनकी बहस हुई. इसके बाद घर में हंगामा शुरू हो गया. हसीन जहां के ससुराल पहुंचने पर हालात को देखते हुए डिडौली पुलिस ने महिला थाना की प्रभारी को मौके पर बुला लिया. घर में पहुंची महिला एसओ को हसीन जहां ने दो टूक जवाब दिया, वह पति के घर आई है. ये मेरा और मेरे पति का घर है. मैं यहीं पर रहूंगी.

सूचना पर पहुंची थी पुलिस की टीम

घर पर विवाद गहराने की सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंची. डिडौली थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार वहां पर महिला पुलिसकर्मी समेत भारी फोर्स को लेकर पहुंच गए. देर रात एक बजे के बाद तक विवाद निपटाने का प्रयास चल रहा था. हसीन जहां के कमरा बंद करने की सूचना पर पुलिस की टीम में भी काफी खलबली मच गई थी. पुलिस को सूचना में यह भी बताया गया कि हसीन जहां तो अंदर बंद हैं, आया ने घर के बाहर कुंडी लगा दी है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हसीन जहां ने कहा कि मेरी ससुराल व मेरा घर है. मैं आऊंगी. मैंने कुंडी नही लगाई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles