भारतीय सेना में महिलाओं की भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

भारतीय सेना

भारतीय सेना(इण्डियन आर्मी) जनरल डयूटी सैनिक के पदों पर महिलाओं की भर्ती करने जा रहा है. इण्डियन आर्मी सैनिक भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2019 –

आवेदन प्रक्रिया-

  • आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • आवेदन कब से शुरू – 25 अप्रैल 2019
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 8 जून 2019

आवेदन शुल्क-  कोई आवेदन शुल्क नहीं

योग्यताएं

  • उम्र 17.5 से 21 वर्ष के बीच, यानि आपका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से पहले या 1अप्रैल 2002 के बाद नहीं होना चाहिए.
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ हाईस्कूल परीक्षा पास
  • केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए

शारीरिक दक्षताएं

  • ग्रुप I के लिए 7 मिनट 30 सेकंड में 1.6 KM, और ग्रुप II के लिए 8 मिनट में 1.6 KM की दौड़ पास करनी होगी
  • लम्बी कूद 10 फीट और उंची कूद 3 फीट

परीक्षा केंद्र

  • लखनऊ, जबलपुर, अम्बाला, शिलोंग, और बैंगलोर

ऑफिसियल वेबसाइट- https://joinindianarmy.nic.in/bravo/Notificationdetail.htm?506

नोट: आवेदन से पहले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर इण्डियन आर्मी भर्ती की पूरी नोटिफिकेशन  ध्यान से पढ़ लें.

Previous articleदोपहर 1 बजे तक 38 प्रतिशत हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में पड़े सर्वाधिक वोट
Next articleशांति भंग की आशंका में गिरफ्तार हुई मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन को मिली जमानत, जानिए पूरा मामला