जानें किस कंपनी की घड़ी पहने थे अनंत, जिसपर आया जुकरबर्ग और प्रिसिला का दिल

शनिवार को गुजरात के जामनगर में हुए अपने प्री-वेडिंग उत्सव में अनंत अंबानी की कलाई पर बंधी लग्जरी घड़ी पर फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिंसिला चेन का दिल आ गया. उन्होंने न केवल उस घड़ी की प्रशंसा की बल्कि उन्होंने उस घड़ी को खरीदने की भी इच्छा जताई.

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.  इस वीडियो में आप देखेंगे कि अनंत और उनके भाई आकाश उनके प्री-वेडिंग उत्सव में शरीक होने पहुंचे मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान का वंतारा में स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि वंतारा जामनगर स्थित अनंत का विशाल पशु बचाव एवं पुर्नवास केंद्र है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmee Keeda (@filmeekeeda)

जब अनंत वंतारा एक्सप्लोर करने के लिए मार्क और प्रिसिला का स्वागत कर रहे थे तभी प्रिसिला की नजर अनंत की कलाई पर बंधी लग्जरी घड़ी पर पड़ी. घड़ी को देखकर उन्होंने कहा- ‘यह घड़ी शानदार है, बहुत अच्छी है, बहुत खूब.’ इस पर जुकरबर्ग ने कहा, ‘हां मैं पहले ही उन्हें ये बता चुका हूं.’

मेटा के प्रमुख मार्क ने कहा कि उन्हें कभी भी घड़ियों का शौक नहीं रहा लेकिन अनंत की बेहतरीन घड़ी देखने के बाद अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है. जुकरबर्ग ने आगे कहा, ‘तुम्हें पता है, मैं वास्तव में कभी घड़ी लेना नहीं चाहता था लेकिन उसे देखने के बाद मुझे लगा, घड़ियां अच्छी होती हैं.

चान के पूछने पर अनंत ने बताया कि यह ‘रिचर्ड मिले’ (Richard Mille) की घड़ी है. इस कंपनी की घड़ियों की कीमत लाखों में बहोती है और करोड़ों तक जाती है.

बता दें अनंत और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फेस्टिव शुक्रवार से शुरू हुआ था. इस उत्सव में देश-दुनिया की तमाम नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं. दोनों ने जनवरी 2023 में सगाई की थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles