लोकसभा चुनाव 2019 के लिए इस बार फिल्मी सितारे भी राजनीति में कदम रख रहे हैं. बुधवार को बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हुई. इसके साथ ही अब भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जिसके लिए निरहुआ लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन निरहुआ की तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल खड़े करने लगे. दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेदश अध्यक्ष निरहुआ के बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर रहे थे, उस वक्त निरहुआ उनके पीछे खड़े थे उन्हें बैठने के लिए बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गई.
आज़मगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने की सीट भी नही मिली. जियो राजा #निरहुआ, पहले ही दिन #निहुरा दिए गए – #DineshLalYadav 😠 pic.twitter.com/EJdm0BW5hm
— ● सारथि ● (@yadav_rahool) March 27, 2019
असली चौकिदार है … खड़ा होइके ही चउकिदारी करे के पड़ी बाऊ #Nirahua उर्फ #DineshLalYadav pic.twitter.com/V6p8aw0liy
— Chandan Yadav (@Chandanpoet) March 27, 2019
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इनकी ये तस्वीर देखकर फैंस ने निरहुआ के प्रति नाराजगी जताई हैं. निरहुआ के फैंस उनके साथ हुए इस बर्ताव से काफी नाराज़ हैं. इसके साथ ही कई यूजर्स ने कहा कि निरहुआ के साथ पार्टी ने अच्छ बर्ताव नहीं किया हैं.
आज़मगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने की सीट भी नही मिली। जियो राजा #निरहुआ, पहले ही दिन #निहुरा दिए गए।#Nirahua @yadavakhilesh @nafeesahmadsp @Nirahua_DYadav pic.twitter.com/KCj7fUFXVV
— Rajnish Yadav ⏺️ (@rajnishyadavSP) March 27, 2019
निरहुआ की सामने आई तस्वीर को देखकर कई यूजर्स ने यह कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं कि पार्टी में उनकी मजबूत छवि नहीं है. निरहुआ के फैंस इस बात से दुखी हैं कि जिस निरहुआ को भोजपुरी सिनेमाका सलमान खान कहा जाता है उन्हें बीजेपी दफ्तर में एक कुर्सी तक नहीं दी गई. बता दें निरहुआ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. इसके बाद ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निरहुआ को पार्टी आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती है.