Ankita Murder Case: CM धामी ने किया ऐलान ,अंकिता के परिजनों को दी जाएगी 25 लाख की सहायता राशि

Ankita Murder Case: CM धामी ने किया ऐलान ,अंकिता के परिजनों को दी जाएगी 25 लाख की सहायता राशि

अंकिता भंडारी मार्डरकेस को लेकर राज्य के सभी महानगरों में लोगों में आक्रोश बना हुआ है। वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिवार वालों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। 

वहीं, CM धामी ने कहा कि हमने कोर्ट से अपील की है कि केस की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालत बना दिया जाए। धामी ने आगे कहा कि प्रदेश में इस प्रकार की घटना सहन करने लायक नहीं है, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए हमने न्यायालय  से अपील की  है। SIT सभी पहलुओं की जांच कर रही है, टीम ने धीरे-धीरे एविडेंस इकठ्ठा  करने शुरू कर दिए हैं। सारे सबूत कोर्ट के सामने पेश किए जाएंगे , मामले को मजबूत करेंगे।

पूर्व CM हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता के दोषियों को सजा तभी मिलेगी जब सबूत  बचेंगे। सबूतों को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। वक्त रहते कोई  कदम नहीं उठाया गया। गिरफ्तारी में विलंब हुआ। अंकिता का पार्थिव शरीर बरामद करने में लेट हुआ । जिस रिजॉर्ट में एविडेंस थे उस पर बुलडोजर चलवा दिया गया।

Previous articleबंगाल सीएम की बढ़ी मुश्किलें,HC ने ‘दुआरे राशन’ योजना को अवैध करार दिया
Next articleFree Ration Scheme: केंद्र का बड़ा फैसला , आगामी 3 माह तक फ्री अनाज स्कीम का किया विस्तार