धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, नैनीताल में हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची आग, सेना की ली गई मदद

धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, नैनीताल में हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची आग, सेना की ली गई मदद

नई दिल्ली। उत्तराखंड के जंगल आग से धधक रहे हैं। हालात इस कदर बेकाबू हो रहे हैं कि नैनीताल के जंगलों में लगी आग रिहायशी हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची गई है। जिस कारण से अब सेना को आग बुझाने में लगाया गया है। सेना के हेलीकाप्टर द्वारा जंगलों में पानी की बौछार से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में बैठक बुलाई है। 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जंगलों में आग लगने की 31 नई घटनाएं हुईं। जिनमें लगभग 33 हेक्टेयर वन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा।

आग बुझाने के लिए नैनीताल और भीमताद झील से पानी लिया जाएगा। नैनीताल के कुमाऊं जंगल में भी आग के कारण काफी तबाही हुई है। मंगोली, बलदियाखान, खुरपाताल, ज्योलिकोट, देवीधुरा, पाइंस, भीमताल मुक्तेश्वर और भवाली के जंगलों को भी आग ने अपनी चपेट में ले रखा है। आग के कारण अभी तक राजस्व को लगभग 14 लाख रुपए की क्षति पहुंची है। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और एक-दूसरे के साथ कोऑर्डिनेशन के साथ काम करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री खुद इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच, जखोली और रुद्रप्रयाग के दो अलग-अलग क्षेत्रों में जंगल में आग लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक भेड़पालक नरेश भट्ट ने कहा कि उसने अपनी भेड़ों के चारे के लिए नई घास उगाने के लिए सूखी घास में आग लगाई थी।

वहीं वन विभाग की ओर से जंगल में आग की सूचना देने के लिए 18001804141, 01352744558 नंबरों पर काल कर सकते हैं। साथ ही 9389337488 व 7668304788 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी आग लगने की जानकारी दी जा सकती है। वहीं राज्य आपदा कंट्रोल रूम देहरादून की ओर से भी 9557444486 नंबर जारी किया गया है जहां आग की सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन 112 पर भी आग से सूचना दे सकते हैं।

Previous article8 मई तक जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट से राहत नहीं
Next articleअयोध्या में ‘मानव तस्करी’ का खुलासा, 97 बच्चों को लेकर देवबंद जा रहे 5 मौलवी को पुलिस ने दबोचा