Ankita murder case: अंकिता हत्याकांड मामले में बदले गए जांच अधिकारी,राजेंद्र खोलिया नए IO हुए नियुक्त

Ankita murder case: अंकिता हत्याकांड मामले में बदले गए जांच अधिकारी,राजेंद्र खोलिया नए IO हुए नियुक्त

अंकिता मर्डर केस में विशेष जांच दल (SIT) में बड़ा परिवर्तन किया गया है. SIT टीम से विवेचना अधिकारी मनोहर रावत को हटा दिया गया है. मनोहर रावत, लक्ष्मणझूला थाने में सीनियर सब इंस्पेक्टर हैं. सब इंस्पेक्टर मनोहर रावत की जगह उप निरीक्षक राजेंद्र खोलिया को विवेचना अधिकारी नियुक्त किया गया है. विवेचक मनोहर रावत ने तमाम शक्क्षों और जानकारियां SIT को सौंप दी हैं.

उप निरीक्षक राजेंद्र खोलिया फिलहाल कोटद्वार साइबर सेल के इंचार्ज हैं. इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर  मनोहर रावत के बदले जाने की पुष्टि SIT इंचार्ज DIG पी रेणुका देवी ने की है. केस में विशेष जांच दल ने रिजॉर्ट के हर कर्मचारी को थाने तलब किया है. सबके बयान लेने की बात भी दल ने कही है. SIT टीम रिजॉर्ट की पृष्ठभूमि का पूरा विश्लेषण कर रही है. साथ ही मृतिका की व्हाट्सएप चैट की भी जांच की जा रही है.

सीएम ने कही कार्यवाही की बात: प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा (CM Dhami statement on Ankita Bhandari Muder) है कि अंकिता भंडारी मर्डर केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में कराएंगे और पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस अपराध में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. केस में SIT जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से जांच में मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है. ऐसे में लोगों का उग्र होना भी लाज़मी है

Previous articleटीम इंडिया से बाहर हुए चाइनामैन कुलदीप यादव बोले,अब फेलियर से डर नही लगता
Next articleअक्षय कुमार अभिनीत “Ram Setu” का सामने आया टीजर ,दिखी फिल्म की पहली झलक