झूठी शान में गई एक और बेटी की जान, प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने गोली मारकर की हत्या

murder

माल-लखनऊ: सपा संरक्षक की बहू अपर्णा यादव के घर की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड ओमप्रकाश यादव की बेटी रेखा यादव की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। देर रात परिजन तिलक समारोह से लौटे तो चारपाई पर रेखा का शव मिला। माल के गोपरामऊ में हत्या की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण विक्रांत वीर, सीओ मलिहाबाद शेषमणि पाठक व एसओ विनोद कुमार गोस्वामी पहुंचे और पड़ताल की। परिजनों ने प्रेम-प्रसंग, ऑनर किलिंग की बात से इंकार किया। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो रेखा को मौत के घाट उतारने वाले छोटे भाई रामेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया। पड़ताल में सामने आया कि रेखा का गांव के एक विवाहित युवक से प्रेम-प्रसंग था। झूठी शान को बचाने के लिए रामेन्द्र ने बहन को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

बुधवार को ओमप्रकाश, पत्नी गीता उर्फ छाया, बेटा रामेन्द्र, भाभी प्रकाशनी व भतीजा कुलदीप काकोरी के आदेतखेड़ा निवासी रिश्तेदार सिरोहन यादव तिलक समारोह में गये थे। रात में खाना खाने के बाद ओमप्रकाश की बेटी रेखा यादव (23) घर के एक हिस्से में छप्पर के नीचे चारपाई डालकर सो गयी। जबकि दूसरे हिस्से में ओमप्रकाश का बड़ा भाई हरिप्रसाद व मां सो रहे थे। देर रात करीब बारह बजे परिवारवाले तिलक समारोह से वापस लौटे। अंदर चारपाई पर रेखा का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने पिता ओमप्रकाश यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। एसपी उत्तरी विक्रांत वीर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया कि रेखा की गोली मारकर हत्या की गयी है।

चकबंदी लेखपाल पदोन्नति मामले में फिर गिरी गाज, पीसीएस छोटे लाल समेत पांच निलंबित

गोली कनपटी के दायीं ओर से निकली है। पुलिस ने चाचा हरिप्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि गोली की आवाज आयी थी। आवाज सुनकर पास में सो रही मां जनक दुलारी की नींद खुल गयी।उन्हें लगा कि शादी में कहीं पटाखा दगा होगा तो वह दोबारा सो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बुधवार को कोई भी शादी नहीं थी। एसपी उत्तरी ने बताया कि मृतका रेखा के भाई रामेन्द्र यादव की हरकतों पर कुछ शक हुआ। लिहाजा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। एसओ विनोद कुमार गोस्वामी के मुताबिक आरोपित रामेन्द्र ने बताया कि बहन रेखा का प्रेम-प्रसंग गांव के सतेन्द्र से काफी वक्त से चल रहा है। बुधवार को मां को तिलक में लेकर जाने के बाद मौका देख रामेन्द्र बाइक से वापस लौटा। दबे पैर वह घर के अंदर आया तो रेखा फोन पर बात कर रही थी। अंदर आते ही रामेन्द्र ने उससे फोन मांगा तो वह छिपाने लगी।

गुस्से में रामेन्द्र ने पहले बहन रेखा को पीटा और फिर तमंचा निकालकर गोली मार दी। हत्या के बाद वह बाइक से दोबारा तिलक कार्यक्रम में पहुंच गया। देर रात वह परिवार को वापस लेकर आ गया था।परिजन बोले बेटी नहीं रखती थी मोबाइल, चारपाई पर मिला मोबाइल : पुलिस ने परिवारवालों से बातचीत की। परिजनों ने बताया कि बेटी रेखा मोबाइल नहीं रखती थी। जबकि पड़ताल के दौरान चारपाई पर एक मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने उक्त मोबाइल परिजनों को दिखाया लेकिन किसी ने भी अपना होने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। शादी से किया था इंकार : जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रेखा ने पांच साल पहले दसवीं तक की पढ़ाई की थी। उसके बाद वह पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठ गयी थी। परिजनों ने बताया कि रेखा की शादी की बात दो साल पहले चल रही थी लेकिन उसने शादी से ही इंकार कर दिया था।

Previous articleचकबंदी लेखपाल पदोन्नति मामले में फिर गिरी गाज, पीसीएस छोटे लाल समेत पांच निलंबित
Next articleअपूर्वा अब बहा रही पश्चाताप के आंसू, एक गलती से तबाह हो गई जिंदगी