चकबंदी लेखपाल पदोन्नति मामले में फिर गिरी गाज, पीसीएस छोटे लाल समेत पांच निलंबित

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: राजस्व विभाग में चकबंदी लेखपालों के पदोन्नति मामले में अनियमितता को लेकर आईएएस के बाद अब अन्य अफसरों पर भी गाज गिरने लगी है। प्रमोशन में गड़बड़ी मामले में बृहस्पतिवार को पांच अफसरों को निलंबित कर दिया गया। इनमें पीसीएस अफसर छोटे लाल मिश्रा तत्कालीन डीडीसी, रविन्द्र कुमार दुबे ज्वाइंट संचालक चकबन्दी लखनऊ मुख्यालय व अशोक कुमार यादव अनुदेशक रीजनल सेवायोजन कार्यालय लखनऊ शामिल हैं।

इसके साथ ही चकबन्दी विभाग के दो वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गयी है। शासन ने पूर्व में निलम्बित अपर संचालक चकबंदी सुरेश चंद्र यादव पर एफआईआर दर्ज कराने और आरोप पत्र देने का आदेश भी दिया हैं।इस मामले में पहले से ही निलंबित आईएएस अफसर शारदा सिंह को भी आरोप पत्र देने का आदेश दिया गया है। शासन ने बृहस्पतिवार को निलम्बित किये गये पांचों अफसरों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

अभी तीन चरण के ही चुनाव हुए और पकड़ी जा चुकी दोगुनी राशि

इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई में आरोप पत्र देने का भी आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व की सपा सरकार में हुई भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायत शासन को मिली थी। इस पर भाजपा सरकार ने कृषि उत्पादन आयुक्त से जांच करायी, तो तमाम गड़बड़ियां मिलीं। इसके बाद ही प्रोन्नतियों में गड़बड़ी के मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गयी थी।

Previous articleअभी तीन चरण के ही चुनाव हुए और पकड़ी जा चुकी दोगुनी राशि
Next articleझूठी शान में गई एक और बेटी की जान, प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने गोली मारकर की हत्या