Wednesday, March 26, 2025

फिल्म ‘राधे’ का एक और गाना हुआ रिलीज, दिशा पाटनी का डांस जीत लेगा आपका दिल

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का एक और गाना रिलीज हो गया है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने का नाम है ‘जूम-जूम’। जो रिलीज होते है म्यूजिक चार्ट्स पर छा गया है।

इस गाने में भाईजान संग दिशा की शानदारी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सलमान का स्वैग आपका दिल जीत लेगा। ‘जूम-जूम’ एक रोमांटिक डांस नंबर है, जिसमें दोनों सितारे काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जब आप ये सॉन्ग देखेंगे तो यकीनन आपके पैर भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे।

इससे पहले दोनों ने फिल्म के टाइटल ट्रैक ‘वांटेड’ में धमाल मचाया था, जिसे बुधवार को रिलीज किया गया था। इस गाने में भी भाईजान और दिशा के शानदार मूव्स नजर आ रहे थे।

गाने के लिरिक्स और म्यूजिक भी काफी शानदार है। गाने के बोल भी काफी शानदार हैं। आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म का पहला गाना सीटी मार रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था। लेकिन ये गाना काफी शानदार है।

वीडियो में भाईजान दिशा के काफी कूल स्टाइल में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गाने को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles